राजनीति: पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को मिली वैश्विक पहचान सुसीबेन शाह

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को मिली वैश्विक पहचान  सुसीबेन शाह
शिवसेना प्रवक्ता सुसीबेन शाह ने रविवार को कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की वैश्विक पहचान अभूतपूर्व रूप से मजबूत हुई है।

मुंबई, 6 जुलाई (आईएएनएस)। शिवसेना प्रवक्ता सुसीबेन शाह ने रविवार को कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की वैश्विक पहचान अभूतपूर्व रूप से मजबूत हुई है।

सुसीबेन शाह ने कहा कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व ने भारत को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, जिसके लिए प्रत्येक भारतीय को उन पर गर्व है।

सुसीबेन शाह ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह अब पूरी तरह खत्म हो चुकी है और उसका कोई राजनीतिक आधार नहीं बचा है। शाह ने महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि जब वह सत्ता में थी, तब खुद उद्धव ठाकरे ने मार्शल कमेटी के तहत हिंदी शक्ति पर एक समिति बनाई थी। उस समिति की रिपोर्ट कैबिनेट में पेश की गई और उसे मंजूरी भी मिली। हालांकि रिपोर्ट लागू होने से पहले ही सरकार गिर गई। यह समिति हिंदी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई थी, लेकिन राजनीतिक अस्थिरता के कारण इसके प्रयास अधूरे रह गए।

उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की संयुक्त रैली के मुद्दे पर सुसीबेन शाह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि दोनों नेताओं का एक साथ आना और अलग होना केवल सत्ता की राजनीति से प्रेरित था। ये दोनों सत्ता के लिए एक हुए थे और सत्ता के लिए ही अलग हुए। शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के बीच वैचारिक मतभेद आज भी कायम हैं, और यह एकता केवल राजनीतिक स्वार्थ तक सीमित थी।

शिवसेना प्रवक्ता ने पीएम मोदी की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ने आर्थिक, सामाजिक और कूटनीतिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि भारत आज वैश्विक शक्ति के रूप में उभरा है, और इसका श्रेय मोदी सरकार की दूरदर्शी नीतियों को जाता है।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी नीतियों और नेतृत्व की कमी ने उसे जनता की नजरों में अप्रासंगिक बना दिया है। हम लोग एकजुटता के साथ पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। महाराष्ट्र सरकार प्रदेश के विकास और समृद्धि के लिए लगातार काम कर रही है और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 July 2025 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story