राजनीति: प्रकाश महाजन का आशीष शेलार पर तंज, बोले- उनका बयान दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य

मुंबई, 6 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की राजनीति में ठाकरे ब्रदर्स साथ आ गए हैं, जिसको लेकर नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस बीच महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे की सफल राजनीतिक रैली में जुटी भीड़ की तुलना पहलगाम के आतंकवादियों से कर दी, जिससे एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया।
मनसे के मुख्य प्रवक्ता प्रकाश महाजन ने आशीष शेलार के इस बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य बयान है।
प्रकाश महाजन ने आशीष शेलार के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि दो मराठी भाइयों में मामूली मतभेद था। ऐसे में पूरी घटना की तुलना इस तरह से करना पूरी तरह से अपमानजनक है। उन्होंने बयान के पीछे की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि आशीष शेलार, क्या आप भूल गए हैं कि आपकी पार्टी ने कश्मीर में किसके साथ मिलकर सरकार बनाई थी?
उन्होंने कहा कि पहलगाम के असली आतंकवादियों को अभी तक क्यों नहीं पकड़ा गया? उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी राजनीतिक लाभ के लिए एक छोटी सी असहमति को क्षेत्रीय या भाषाई संघर्ष में बदलने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से इस तरह के ध्रुवीकरण विवादों के बिना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव में सफल नहीं हो सकती है।" उन्होंने दावा किया कि राजनीतिक शालीनता के सभी मानक टूट गए हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले मुंबई में शिवसेना (यूटीबी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की संयुक्त विजय रैली में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने साथ में मंच साझा किया था। इस दौरान दोनों भाइयों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया और गले मिले। इससे राज्य की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है। ठाकरे बंधु लगभग 20 साल के बाद एक मंच पर दिखे हैं। महाराष्ट्र सरकार के हिंदी और राज्य के स्कूलों के लिए ‘त्रि-भाषा’ नीति पर जारी सरकारी आदेश (जीआर) वापस लेने के बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने संयुक्त विजय रैली निकाली थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 July 2025 11:25 PM IST