राजनीति: दिल्ली में जहां से कांवड़ यात्रा निकलेगी, वहां हर हाल में मीट की दुकान बंद कराएंगे तरविंदर सिंह मारवाह

नई दिल्ली, 7 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली में कांवड़ यात्रा मार्गों पर मीट शॉप बंद रखने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। इसी बीच जंगपुरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने सोमवार को बयान दिया कि दिल्ली में जहां से कांवड़ यात्रा निकलेगी, वहां हर हाल में मीट की दुकान बंद कराएंगे।
इस संबंध में तरविंदर सिंह मारवाह ने पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र भी लिखा था।
उन्होंने अनुरोध किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली में मांस और शराब की दुकानों को अस्थायी रूप से बंद किया जाए। भाजपा विधायक ने सोमवार को बताया कि वो इस मांग को लेकर गृह मंत्री से मिलने जा रहे हैं।
तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा, "कांवड़ यात्रा में गौमुख या हरिद्वार से अमृत (गंगाजल) लाकर मंदिरों में चढ़ाया जाता है। कष्ट सहन करते हुए श्रद्धालु कांवड़ लाते हैं। हम नैतिकता के साथ तय करेंगे कि जहां से कांवड़ यात्रा निकलेगी, वहां मीट की दुकान को बंद कराएंगे।"
भाजपा विधायक ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "जैसा कि हमने नवरात्रि के दौरान देखा, 9 दिनों तक 70-80 प्रतिशत दुकानें दिल्ली में बंद रहीं। इसी तरह पहली बार कांवड़ यात्रा के दौरान मीट शॉप बंद करने पर विचार किया जाए।"
भाजपा विधायक ने कहा, "मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि वो इस विषय पर विचार कर रहे हैं। मैं गृहमंत्री से मिलने जा रहा हूं। हमें देखना है कि कितनी कामयाबी मिलती है। हालांकि, अगले दो-तीन साल में देखने को मिलेगा कि कांवड़ यात्रा मार्गों पर मीट और शराब की दुकानें बंद रहेंगी।"
अपनी अगली रणनीति बताते हुए तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा, "इस बार नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए हम तय करेंगे कि जहां-जहां से कांवड़ यात्रा निकलेगी, वहां मीट की दुकान बंद की जाए। अगर सरकार आदेश जारी नहीं करती है तो हम खुद अपने कार्यकर्ताओं के साथ जाएंगे और लोगों से दुकान बंद करने का अनुरोध करेंगे।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 July 2025 5:44 PM IST