अपराध: मुंबई सहार पुलिस स्टेशन में आरोपी ने की आत्महत्या, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच

मुंबई, 8 जुलाई (आईएएनएस)। मुंबई के सहार पुलिस स्टेशन के लॉकअप में एक 26 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद इस मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। मृतक की पहचान अंकित राय के रूप में हुई है, जो एयरपोर्ट इलाके में स्थित एक होटल में शेफ के रूप में कार्यरत था।
अंकित राय चार-पांच दोस्तों के साथ एक आवास में रहता था और उसे चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस घटना ने पुलिस हिरासत में सुरक्षा व्यवस्था और प्रोटोकॉल पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस के अनुसार, अंकित को बीती रात चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 9 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। हालांकि, दोपहर में लॉकअप के टॉयलेट में अंकित ने कथित तौर पर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस का कहना है कि अंकित ने अपने रूममेट्स के मोबाइल फोन चुराए थे। हाल ही में पांच मोबाइल फोन गायब होने की शिकायत मिली थी, जिनमें से तीन अंकित के पास से बरामद किए गए, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया था। इस घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं, खासकर यह कि लॉकअप में गमछा कैसे पहुंचा। पुलिस नियमों के अनुसार हिरासत में बंद व्यक्ति को कोई भी निजी सामान रखने की अनुमति नहीं होती। ऐसे में यह संदेह पैदा हो रहा है कि अंकित ने गमछा कैसे हासिल किया और लॉकअप की निगरानी व्यवस्था में कहां चूक हुई।
पुलिस अधिकारियों के प्रारंभिक बयानों के अनुसार, अंकित चोरी के आरोप और गिरफ्तारी के कारण गंभीर मानसिक तनाव में था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया हो। हालांकि, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है।
क्राइम ब्रांच लॉकअप की निगरानी प्रणाली, ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के रिकॉर्ड और हिरासत प्रोटोकॉल के पालन की समीक्षा कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 July 2025 12:05 AM IST