राजनीति: छांगुर बाबा को मिलनी चाहिए कड़ी सजा, जो दूसरों के लिए बने नजीर अनिल राजभर

लखनऊ, 8 जुलाई (आईएएनएस)। धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन पर यूपी सरकार की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस बीच, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी 18 लोगों की पहचान हुई है और न जाने कितने और खुलासे होने बाकी हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने कहा, "100 करोड़ तो उसके (छांगुर बाबा) खातों में मिले हैं। इसका मतलब है कि 40 देशों का नेटवर्क और एक व्यक्ति के धर्मांतरण पर लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं। पूरे संगठित तरीके से इसे चलाया जा रहा था। इस मामले में अभी 18 लोगों की पहचान हुई है और न जाने कितने और खुलासे होने बाकी हैं। महाराष्ट्र के एक पूर्व मंत्री का भी इसमें नाम जुड़ रहा है। ये कैसी मानसिकता के लोग हैं, जो देश में रहकर यहां की रोटी खाते हैं और फिर देश के खिलाफ साजिश करते हैं। सनातन के खिलाफ ये बहुत बड़ी साजिश है। इस शख्स (छांगुर बाबा) को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि देश में रहने वाले कोई और लोग ऐसा करने के बारे में न सोचें।"
मंत्री अनिल राजभर ने ओवैसी के बयान पर कहा, "इस देश में मुसलमानों को जिस तरह की सुरक्षा और संरक्षण प्राप्त है, उसकी प्रशंसा पूरी दुनिया करती है। पूरी दुनिया इसे स्वीकार करती है और हर कोई इसके बारे में जानता है। मुस्लिम भी जानते हैं कि जितने सुरक्षित वे भारत में हैं, उससे अधिक सुरक्षित वे दुनिया के किसी भी देश में नहीं हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार संविधान के तहत उनके हक और अधिकार को सुनिश्चित करने का काम कर रही है। किरेन रिजिजू ने सही कहा है कि देश में सर्वाधिक लाभ किसी को मिल रहा है, तो वे हमारे देश के मुस्लिमों को मिल रहा है।"
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के वक्फ को लेकर दिए गए बयान पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा, "इमरान मसूद ऐसी बात कर रहे हैं जो कभी पूरी नहीं हो सकती, उन्हें भी यह बात पता है, फिर भी वह दिन में सपना देख रहे हैं। यह कानून भारतीय संसद ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान द्वारा दी गई शक्तियों के तहत बनाया है। अब आप इसे खत्म करने की बात कर रहे हैं, यह बिल्कुल गलत है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 July 2025 12:49 PM IST