राजनीति: मुंबई में मनसे के विरोध प्रदर्शन को क्यों अनुमति नहीं? मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कारण

मुंबई में मनसे के विरोध प्रदर्शन को क्यों अनुमति नहीं? मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कारण
मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के विरोध प्रदर्शन को अनुमति नहीं मिली है। इस पर राजनीतिक बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मनसे कार्यकर्ता पुलिस की तरफ से तय मार्ग पर नहीं जा रहे थे, इसलिए प्रशासन ने उनके मार्च को अनुमति नहीं दी।

मुंबई, 8 जुलाई (आईएएनएस)। मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के विरोध प्रदर्शन को अनुमति नहीं मिली है। इस पर राजनीतिक बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मनसे कार्यकर्ता पुलिस की तरफ से तय मार्ग पर नहीं जा रहे थे, इसलिए प्रशासन ने उनके मार्च को अनुमति नहीं दी।

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "यह कहना गलत होगा कि हमने मीरा रोड पर विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी। मैंने कमिश्नर से बात की है, जिन्होंने मुझे बताया कि पुलिस ने विरोध प्रदर्शन की अनुमति देने से इनकार नहीं किया है। हमने उनसे वैकल्पिक मार्ग लेने के लिए कहा, लेकिन वे इसके लिए सहमत नहीं थे। इसलिए यह कहना गलत होगा कि मोर्चा को अनुमति नहीं दी गई।"

फडणवीस ने कहा, "महाराष्ट्र में किसी को भी आंदोलन करने की इजाजत है। यह लोकतांत्रिक राज्य है और जो भी मोर्चा निकालना चाहता है, परमिशन लेकर निकाल सकता है। हालांकि यह पता होना चाहिए कि रूट किस हिसाब से होता है। भीड़भाड़, ट्रैफिक और किसी तरह की भगदड़ जैसी अनहोनी न हो, इसके लिए पुलिस रूट चेंज करने को कहती है। जब मैंने पुलिस कमिश्नर से पूछा, तो उन्होंने बताया कि हमने उन्हें (मनसे कार्यकर्ताओं) को रूट चेंज करने को कहा, लेकिन वो इस रूट को बदलने को तैयार नहीं थे।"

क्या मीरा रोड को राजनीति के लिए 'प्रयोगशाला' के तौर पर देखा जा रहा है? इस सवाल पर देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया।

उन्होंने कहा, "मैं महाराष्ट्र के मिजाज को समझता हूं। महाराष्ट्र की भावना ऐसी है कि इस तरह के प्रयोग यहां काम नहीं आएंगे। मराठी लोग उदार हृदय वाले हैं। जब भारत पर हमला हुआ तो मराठी लोगों ने सिर्फ महाराष्ट्र के बारे में नहीं सोचा, उन्होंने पूरे देश के बारे में सोचा। इसलिए मराठी लोग कभी भी छोटी या संकीर्ण सोच नहीं रख सकते।"

बता दें कि भाषा विवाद के बीच 29 जून को मीरा रोड इलाके में मनसे के कार्यकर्ताओं ने एक व्यापारी को पीटा था। कथित तौर पर मराठी नहीं बोलने के कारण व्यापारी से मारपीट हुई थी। इस कांड के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति हंगामा मचा हुआ है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 July 2025 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story