राजनीति: दिल्ली सिरसा का केजरीवाल पर निशाना, कहा- 'देश तोड़ने वालों से लेते हैं पैसा'

नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मंगलवार को जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश जानता है कि केजरीवाल देश तोड़ने वालों से पैसा लेते रहे हैं।
सिरसा ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कभी इस बात को लेकर सफाई नहीं दी कि उनका खालिस्तान समर्थकों के साथ संबंध नहीं है। जबकि, खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा है कि उसने केजरीवाल को करोड़ों रुपए दिए।
सिरसा ने कहा कि केजरीवाल को सत्ता चाहिए। दिल्ली में सत्ता से बेदखल हुए तो वो अब पंजाब में रह रहे हैं। क्योंकि, वहां आम आदमी पार्टी की सरकार है।
उन्होंने कहा कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी अवैध प्रवासी हैं, और उन्हें दिल्ली में शरण नहीं लेने दी जाएगी। जहां भी उनकी झुग्गियां या क्लस्टर हैं, उन्हें किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम आदमी पार्टी सरकार के विपरीत, हम लगातार इस मुद्दे पर काम कर रहे हैं। हम उनकी फैक्ट्रियों को सील कर रहे हैं। दिल्ली को सुरक्षित बनाना हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य और जिम्मेदारी है। इसके लिए हमें विरोध भी झेलना पड़ेगा तो हम तैयार हैं।
वहीं, सिरसा ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए सिर्फ एक कदम नहीं उठा रहे हैं। हम कई कदम उठा रहे हैं। हम दिल्ली में कूड़े के पहाड़ों को खत्म कर रहे हैं, जो प्रदूषण से निपटने में एक बड़ी उपलब्धि होगी। हम उनमें से लगभग 30 प्रतिशत को पहले ही हटा चुके हैं। हम छिड़काव कार्यों के लिए दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर नए स्प्रिंकलर लगा रहे हैं, ताकि हर वार्ड में उनकी उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। पीडब्ल्यूडी सड़कों पर पानी छिड़काव कर रही है। डीपीसीसी के तहत निर्माण कार्यों की निगरानी की जा रही है। दिल्ली के 14 हॉटस्पॉट पर काम करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
पंजाब की कानून-व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि पंजाब में एक और जान चली गई, एक और व्यापारी की हत्या कर दी गई और सीएम भगवंत मान अपने लोगों की रक्षा करने से ज्यादा केजरीवाल को खुश करने में लगे हुए हैं। केजरीवाल राज्य को लूट रहे हैं और सरकारी धन का इस्तेमाल अपने प्रचार के लिए कर रहे हैं। पंजाब के सीएम को पंजाब के लोग माफ नहीं करेंगे, क्योंकि आपने राज्य की संप्रभुता केजरीवाल के चरणों में समर्पित कर दी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 July 2025 9:10 PM IST