बॉलीवुड: साड़ी पहन रानी चटर्जी ने पोस्ट किया वीडियो, फैंस हुए दीवाने!

मुंबई, 8 जुलाई (आईएएनएस)। भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर अक्सर खूबसूरत पोस्ट शेयर करती रहती हैं। उन्होंने मंगलवार को एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक गाने पर डांस करती नजर आईं।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया, जिसमें वह 'तड़पाओगे तड़पा लो' गाने पर डांस कर रही हैं। वीडियो में रानी ने गुलाबी रंग की सिंपल साड़ी पहनी हुई है, इसी के साथ ही उन्होंने हाथों में लाल-रंग की चूड़ी पहनी है। गाने के बोल के साथ शानदार एक्सप्रेशन के साथ वह डांस करती नजर आ रही हैं।
अभिनेत्री ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "मैं अपने पसंदीदा इंसान से प्यार का इजहार बेझिझकर तरीके से करती हूं।"
फैंस को उनका ये खास अंदाज काफी पसंद आ रहा है, रानी के फैंस कमेंट सेक्शन पर उन्हें 'हार्ट', 'फायर' और 'स्माइली' इमोजी शेयर कर रहे हैं।
यह गाना 'तड़पोगे तड़पा लो' साल 1957 में रिलीज हुई फिल्म 'बरखा' का है। इस गाने को स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने गाया है। वहीं गाने के बोल राजिंदर कृष्ण ने लिखे हैं।
गाने का संगीत काफी मधुर है, जिसे चित्रगुप्त ने तैयार किया है। गाने की तरह फिल्म को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। इसमें नंदा, जगदीप, शुभा खोटे, आनंद कुमार, डेविड अब्राहम, अचला सचदेव, लीला चिटनिस, मोहन चोटी जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के निर्देशक आर. कृष्णन और एस. पंजू थे। वहीं इसे एवीएम प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले रिलीज किया गया था।
इसी के साथ ही अभिनेत्री सपना चौधरी ने भी इसी गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है, वीडियो में अभिनेत्री काले और हरे रंग का सूट पहने हुए गाने के बोल के साथ शानदार एक्सप्रेशन भी दे रही हैं। अभिनेत्री ने वीडियो शेयर कर कैप्शन दिया, "तड़पाओगे"
अभिनेत्री का ये वीडियो प्रसंशकों को काफी पसंद आ रहा है, कई यूजर्स उन्हें हार्ट और फायर के इमोजी भेज रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 July 2025 10:14 PM IST