राष्ट्रीय: चित्तौड़गढ़ हत्याकांड लोगों ने निकाला पैदल मार्च, पुलिस पर लगाए आरोप

चित्तौड़गढ़, 8 जुलाई (आईएएनएस)। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में महीनेभर पहले हुए हत्याकांड को लेकर पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा है। कोतवाली थाना क्षेत्र के सेमलपुरा चौराहे के पास स्थित होटल में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
एक महीने से ज्यादा बीतने के बाद भी मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
हत्याकांड में मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सर्व समाज के सैकड़ों लोगों ने शहर में पैदल मार्च निकाला और कलेक्ट्री चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी बहस और हल्की धक्का-मुक्की की स्थिति भी उत्पन्न हो गई।
मृतक अजय सिंह की बड़ी बहन सुमित्रा झाला ने कहा, "घटना को एक महीने से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी तक फरार है। पुलिस इसमें मिली हुई है, इसलिए मुख्य आरोपी एक महीने से अधिक समय से राजस्थान से बाहर घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम चुप बैठने वाले लोगों में नहीं हैं। अगर पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकती है, तो बताए, हम लोग अपना काम करेंगे।
मृतक अजय की बहन ने मांग करते हुए कहा, "हमें मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी चाहिए। उन्हें फांसी की सजा दी जाए। अजय के छोटे-छोटे बच्चे हैं, उनका क्या भविष्य है? हमें पूरा न्याय चाहिए।"
एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, पुलिस छोटे-मोटे केसों में प्रेस नोट जारी कर देती है, लेकिन क्या कारण है कि एक व्यक्ति की हत्या हो गई है और पुलिस प्रेस नोट जारी नहीं कर रही है?
उन्होंने कहा, जिस दिन हत्या हुई, उस दिन प्रशासन ने कहा कि 24 घंटे में मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और होटल भी सीज होगा। एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अगर पुलिस ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो आने वाले समय में बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 July 2025 10:22 PM IST