राजनीति: वक्फ पर इमरान मसूद के बोलने का कोई मतलब नहीं शिवसेना प्रवक्ता

मुंबई, 8 जुलाई (आईएएनएस)। सांसद इमरान मसूद के कांग्रेस शासनकाल में एक घंटे के अंदर वक्फ (संशोधन) कानून रद्द करने वाले बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं। शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने मंगलवार को उन्हें अनाप-शनाप बयान देने वाला नेता बताया।
शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "इमरान मसूद अक्सर अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं। देश की जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया है। आज देश की जनता भाजपा और एनडीए के साथ मजबूती से खड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विश्वास है और विकास की दिशा में काम हो रहा है। इमरान मसूद जो भी बोलते हैं, उसका कोई महत्व नहीं है, क्योंकि जनता ने उन्हें पहले ही खारिज कर दिया है। वह अपने घर में कुछ भी कहें, लेकिन देश की वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग और स्पष्ट है।"
अल्पसंख्यकों पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के हालिया बयान पर शिवसेना प्रवक्ता ने कहा, "भारत में अल्पसंख्यक सबसे सुरक्षित हैं और उन्हें मोदी सरकार से कई लाभ मिल रहे हैं, जैसा कि किरण रिजिजू ने भी कहा है। रिजिजू ने बताया कि कांग्रेस सरकार भी अल्पसंख्यकों के लिए ऐसा कार्य नहीं कर पाई, जैसा वर्तमान सरकार ने किया है। मुस्लिम बहनों को ट्रिपल तलाक से मुक्ति दिलाकर उन्हें सुरक्षा और सम्मान दिया गया है। वक्फ बोर्ड से जुड़े कानून में होने वाले संशोधन से करोड़ों एकड़ जमीन पर पारदर्शिता आएगी और आम मुसलमानों को उसका सीधा लाभ मिलेगा। यह भ्रष्टाचार रोकने की दिशा में एक बड़ा कदम है।"
वहीं, इमरान मसूद के वक्फ पर दिए हालिया बयान को लेकर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) प्रवक्ता राज नायर ने कहा, "कांग्रेस स्वतंत्रता के बाद से ही मुस्लिम तुष्टिकरण में डूबी हुई है। इमरान मसूद जो बोल रहे हैं, वह कांग्रेस की पुरानी नीति का हिस्सा है। इससे पहले भी कई कांग्रेसी नेताओं ने श्रीराम जन्मभूमि को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए हैं। इमरान मसूद के सपने मुंगेरीलाल के सपनों जैसे हैं, जो कभी पूरे नहीं होंगे। मोदी सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड में किया गया संशोधन गरीब मुसलमानों के हक में है और यह हमेशा रहेगा। कुछ प्रभावशाली मुसलमानों ने वक्फ की जमीनों पर कब्जा किया था, अब पारदर्शिता आएगी।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 July 2025 11:55 PM IST