राजनीति: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सांसद निशिकांत दुबे को ‘विष पुरुष’ बताया

हरिद्वार, 9 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में जारी हिंदी और मराठी भाषा विवाद के बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने सांसद की तुलना विष पुरुष से कर दी है।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हो रहे हमलों पर प्रमुखता से बोल रहे हैं और ठाकरे बंधुओं को चेतावनी भी दी है कि अगर हिम्मत है तो महाराष्ट्र में उर्दू भाषियों को मार कर दिखाओ। दुबे ने सोशल मीडिया पर कई पोस्टों के माध्यम से ठाकरे बंधुओं को घेरा है। निशिकांत दुबे के बयानों पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा को जहां वाद-विवाद करवाना होता है वहां पर निशिकांत दुबे को आगे कर दिया जाता है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि निशिकांत दुबे अपने बयानों से क्या साबित करना चाहते हैं? वह ठाकरे बंधुओं को लेकर जो बयान दे रहे हैं, उससे एक चीज साफ है कि वह सिर्फ परेशानियां ही बढ़ाना चाहते हैं। महाराष्ट्र में भाषा को लेकर जो भी भाव है, उसे लेकर अगर आप संयम से काम नहीं लेंगे तो चीजें संभलने की जगह बिगड़ जाएंगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सांसद निशिकांत दुबे को नसीहत देते हुए कहा कि आप सत्ता दल के वरिष्ठ सांसद हैं। आपकी जिस शैली की भाषा है, वह ठीक नहीं है कि आप किसी को धमकी दे रहे हैं कि बिहार और यूपी आकर दिखाओ, पटककर मारेंगे। क्या आपके इस बयान से विवाद पैदा नहीं होगा? उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जो भी कुछ हो रहा है, वह भाजपा की देन है। पहले हिंदी की अनिवार्यता करते हैं और फिर इसे खत्म भी कर देते हैं। इस बीच, ठाकरे बंधुओं ने विजय दिवस के तौर पर जश्न भी मनाया। इस पर भाजपा सांसद ने जो प्रतिक्रिया दी, वह किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है। आप सीधे तौर पर धमकी दे रहे हैं कि लखनऊ और पटना आकर दिखाओ। इसीलिए, मैं उन्हें भाजपा का विष पुरुष कहता हूं। जहां चीजें खराब करनी होती हैं, उन्हें खड़ा कर दिया जाता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 July 2025 12:12 AM IST