राष्ट्रीय: ईपीएफ आयुक्त राजीव बिष्ट ने सरकार की नई ईएसआई स्कीम के बारे में बताया

ईपीएफ आयुक्त राजीव बिष्ट ने सरकार की नई ईएसआई स्कीम के बारे में बताया
केंद्र सरकार ने देश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ईएसआई) स्कीम को लॉन्च किया है। पंजाब और हिमाचल प्रदेश जोन के अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि (ईपीएफ) आयुक्त राजीव बिष्ट ने मंगलवार को इसके बारे में बताया।

चंडीगढ़, 9 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने देश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ईएसआई) स्कीम को लॉन्च किया है। पंजाब और हिमाचल प्रदेश जोन के अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि (ईपीएफ) आयुक्त राजीव बिष्ट ने मंगलवार को इसके बारे में बताया।

ईएसआई स्कीम 1 अगस्त से 31 जुलाई 2027 तक लागू की गई है। स्कीम को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) संचालित करेगा। इस बीच जितने भी रोजगार सृजित होंगे उन पर लाभ होगा। स्कीम के दो हिस्से हैं। पहले भाग में वैसे युवा हैं जो पहली बार नौकरी में लगे हैं और ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड हैं। सरकार की ओर से उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस स्कीम में वैसे नए नौकरीपेशा युवाओं को लाभ मिलेगा जिनकी सैलरी 1 लाख रुपए प्रति माह तक है। उन्हें एक महीने की ईपीएफ वेतन राशि 15,000 रुपए दो किस्तों में मिलेगी।

केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त राजीव बिष्ट ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया, "सरकार की तरफ से एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम की घोषणा की गई है। एक अगस्त के बाद ज्वाइन करने वाले युवाओं को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी। नए एम्प्लॉई को हायर करने के लिए एम्प्लॉयर्स को भी सहायता राशि दी जाएगी, जो 3,000 रुपए प्रति महीने की होगी। यह दो साल के लिए वैध होगी, लेकिन जो एम्प्लॉयर मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े हैं, उन्हें यह अतिरिक्त दो साल यानी चार साल के लिए इस स्कीम का लाभ मिलेगा।"

उन्होंने बताया, "सरकार नए एम्प्लॉई को वित्तीय जागरूकता का कोर्स भी कराएगी। इसके तहत उनमें सेविंग की भावना पैदा की जाएगी। प्रोत्साहन राशि की दूसरी किस्त के बाद उन्हें यह कोर्स करना होगा। इस स्कीम के तहत सरकार देश में नए रोजगार सृजन के लिए प्रयासरत है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 July 2025 12:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story