राजनीति: दिल्‍ली सरकार और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मिलीभगत सौरभ भारद्वाज

दिल्‍ली सरकार और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मिलीभगत  सौरभ भारद्वाज
दिल्ली सरकार के प्रदूषण से निपटने के प्रयास पर आम आदमी पार्टी (आप) सवाल उठा रही है। इसी बीच पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मिलीभगत है। नई गाड़ी खरीदने से ऑटो इंडस्ट्री को अरबों का फायदा होगा।

नई दिल्‍ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार के प्रदूषण से निपटने के प्रयास पर आम आदमी पार्टी (आप) सवाल उठा रही है। इसी बीच पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मिलीभगत है। नई गाड़ी खरीदने से ऑटो इंडस्ट्री को अरबों का फायदा होगा।

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्‍ली एनसीआर में पुराने वाहनों को बंद करने से पहले 62 लाख गाड़ियां कबाड़ में जा रही थीं। अब करीब दो करोड़ गाड़ियां कबाड़ हो जाएंगी। ऐसे में दो करोड़ नई गाड़ियां खरीदी जाएंगी, जिससे ऑटो सेक्‍टर को अरबों रुपए का फायदा होगा।

उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) को पत्र लिखा कि आप के प्रदूषण कम करने के तरीके से सहमत हैं। हमें कुछ समय दे दें, ताकि तकनीकी समस्‍याओं को दूर किया जा सके। सीएक्‍यूएम ने इस पर सहमति जता दी। अब एक नवंबर से दिल्‍ली समेत सोनीपत, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद में नियम लागू होगा, जिसके तहत 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों को ईंधन नहीं मिलेगा। इस तरह से करोड़ों लोगों पर तलवार लटका दी गई। उन्‍होंने आरोप लगाया कि दिल्‍ली सरकार और ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में मिलीभगत है।

सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा को हर जगह घोटाला दिखाई देता है। आपके पास जांच एजेंसी सीबीआई और एसीबी है, जांच करवाएं। भाजपा घोटाले के नाम पर जनकल्‍याण योजनाओं को बंद कर रही है। भाजपा की मानसिकता गरीब विरोधी है।

वहीं, दिल्ली की पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि सीएक्‍यूएम केंद्र सरकार की एजेंसी है। उसके आदेश ने भाजपा को पूरी तरह से एक्‍सपोज कर दिया है। अब साफ है कि 10 साल पुरानी गाड़ियां, जो दिल्ली के सड़कों से हटाई जा रही हैं, वह इरादतन भाजपा हटा रही है। 62 लाख परिवारों को मोटरसाइकिल खरीदनी पड़ेगी। एक मिडिल क्लास परिवार बड़ी मुश्किल से पैसा बचाकर गाड़ी लेता है। जब से दिल्ली में भाजपा आई है, तब से मिडिल क्लास लोगों को परेशान कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 July 2025 11:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story