राजनीति: 'चुनावी फायदे के लिए बदलते हैं गठबंधन', शिवसेना यूबीटी पर भड़के उदय सामंत

मुंबई, 10 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता उदय सामंत ने गुरुवार को विपक्ष और खासकर उद्धव ठाकरे गुट (यूबीटी) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने विपक्ष के बदलते रुख और हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों पर बेबाकी से अपनी राय रखी।
उदय सामंत ने संजय राऊत पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि यूबीटी को अब इंडिया गठबंधन की जरूरत नहीं रही, यह दर्शाता है कि वह पार्टी केवल राजनीति में इस्तेमाल करती है और फिर छोड़ देती है। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें इंडिया गठबंधन की जरूरत थी, इसलिए साथ रहे। अब महानगरपालिका चुनाव सामने हैं, तो उन्हें मनसे की जरूरत लग रही है, तो अब उनके साथ हो लिए।
सामंत ने आरोप लगाया कि यही अवसरवादी सोच उनके और उद्धव गुट के बीच अलगाव की सबसे बड़ी वजह बनी। उन्होंने कहा कि शिवसेना ने हमेशा स्थिर और स्पष्ट विचारधारा की राजनीति की है, न कि सुविधा के अनुसार गठबंधन करने की।
शिवसेना विधायक संजय गायकवाड को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसी भी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करती। इस घटना का हम समर्थन नहीं करते। लेकिन, इसका दूसरा पक्ष भी है। संजय गायकवाड ने कैंटीन में खराब खाने के खिलाफ आवाज उठाई थी, जो आम विधायक और कर्मचारियों का भी मुद्दा है। लेकिन, इसका यह मतलब नहीं कि कोई कानून हाथ में ले।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना पर सख्त नाराजगी जताई है और स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
महाराष्ट्र सरकार की ओर से प्रस्तावित जनसुरक्षा विधेयक पर विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए उदय सामंत ने कहा कि यह बिल राज्य की जनता के हित में है। विपक्ष इसे लेकर बेवजह डर और भ्रम फैला रहा है। जब यह बिल सदन में पेश होगा, तब सरकार पूरे तथ्यों के साथ पक्ष रखेगी।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह विधेयक आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लाया गया है, न कि किसी के अधिकारों को दबाने के लिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 July 2025 1:50 PM IST