राजनीति: संजय शिरसाट को आयकर का नोटिस मिलने पर बोले इम्तियाज जलील, 'अब काले धन का होगा भंडाफोड़'

संजय शिरसाट को आयकर का नोटिस मिलने पर बोले इम्तियाज जलील, अब काले धन का होगा भंडाफोड़
महाराष्ट्र के समाज कल्याण मंत्री और शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय शिरसाट की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। आयकर विभाग ने उन्हें नोटिस भेजकर उनकी संपत्ति में हुई अप्रत्याशित वृद्धि की जानकारी मांगी है। यह नोटिस छत्रपति संभाजीनगर के विट्स होटल लिलाव प्रकरण से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें शिरसाट के बेटे सिद्धांत और पत्नी विजया की भागीदारी पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं।

मुंबई, 10 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के समाज कल्याण मंत्री और शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय शिरसाट की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। आयकर विभाग ने उन्हें नोटिस भेजकर उनकी संपत्ति में हुई अप्रत्याशित वृद्धि की जानकारी मांगी है। यह नोटिस छत्रपति संभाजीनगर के विट्स होटल लिलाव प्रकरण से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें शिरसाट के बेटे सिद्धांत और पत्नी विजया की भागीदारी पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं।

आरोप है कि 110 करोड़ रुपये की बाजार कीमत वाले होटल को शिरसाट के परिवार ने 67 करोड़ रुपये में खरीदा। इस सौदे को लेकर विपक्ष ने अनियमितता के गंभीर आरोप लगाए हैं। औरंगाबाद के पूर्व सांसद और एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील ने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी है। जलील ने कहा, “देर आए, दुरुस्त आए। शिरसाट के खिलाफ इतने सबूत हैं कि आखिरकार आयकर विभाग हरकत में आया और नोटिस जारी किया। उनके 2019 के शपथपत्र में संपत्ति का ब्यौरा कुछ और था, जबकि 2024 में यह कई गुना बढ़ गया। मैं आयकर विभाग से कहना चाहता हूं कि 2024 और 2025 के बीच एक साल में 100 करोड़ की संपत्ति कैसे बनी, इसकी भी जांच हो। इससे उनके काले धन का पूरा पोल खुल जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा कि सीए पास होने वाले छात्रों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संजय शिरसाट ने कबूल किया कि उन्हें नोटिस मिला है। उन्होंने इस कार्यक्रम में कहा कि काला धन खर्च करना अब बहुत मुश्किल हो गया है। पैसा कमाना आसान हो गया है, लेकिन उसे खर्च करना चुनौतीपूर्ण है। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि उनके भाषा का स्तर क्या है। जिस तरह इनकम टैक्स ने संजय शिरसाट पर कार्रवाई की है, उसी तरह दूसरी भी जांच एजेंसियों को कार्रवाई करनी चाहिए।

वहीं आयकर विभाग से नोटिस मिलने पर मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि आयकर विभाग सबकी जांच करता है। शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे और मुझे नोटिस मिले हैं। आयकर विभाग को जवाब देना ही होगा। मुझे 9 जुलाई तक जवाब देने को कहा गया था। मैंने समय मांगा है और हम जवाब देंगे। हम किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है और कोई हम पर दबाव बनाने की कोशिश नहीं कर रहा है। मैं यह नहीं कहूंगा कि शिवसेना को दबाया जा रहा है। अगर किसी को नोटिस मिलता है, तो इसका मतलब है कि एजेंसी अपना काम कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 July 2025 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story