अपराध: सपा राज में थानों की नीलामी होती थी, अपराध चरम पर था भूपेंद्र चौधरी

उन्नाव, 10 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने गुरुवार को उन्नाव के निराला नगर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शिरकत की। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर चल रहे विवाद पर विपक्ष को घेरा।
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राज में उत्तर प्रदेश में थानों की नीलामी होती थी और अपराध चरम पर था। आज भाजपा सरकार में अपराधी जेल में हैं और प्रदेश में अपराध लगभग समाप्त हो चुका है। उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश को अपनी सरकार का अनुभव है, जब थानों में अराजकता और अपराधियों की मौज थी। भाजपा ने पारदर्शी शासन की शुरुआत की है और 8 सालों में भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने का काम किया है।
उन्होंने इटावा में कथावाचक के साथ हुई घटना पर दुख जताया और कहा कि यह सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है। भाजपा इस घटना की निंदा करती है और पार्टी का कोई समर्थन नहीं है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया कि वह जातिवाद और भेदभाव की राजनीति करती है। सपा का एजेंडा समाज को जाति के नाम पर बांटना और विभाजन करना है, लेकिन प्रदेश की जनता अब सपा के चरित्र को पहचान चुकी है।
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण पर विपक्ष का घेराव करते हुए कहा कि सीमावर्ती जिलों में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ जिलों में आधार कार्ड बनने की दर 115-120 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जो देश के औसत 94 प्रतिशत से कहीं अधिक है। उन्होंने कहा कि इस मामले में धांधली हुई है और सरकार इसकी जांच कराएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 July 2025 11:43 PM IST