धर्म: बाबा अमरनाथ दर्शन के यात्रियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है संजीदा जैन

जम्मू, 11 जुलाई (आईएएनएस)। बाबा अमरनाथ की यात्रा शुरू हो चुकी है। पिछले 31 साल से लगातार भोलेनाथ के दर्शन को आ रहे संजीदा जैन ने गुरुवार को कहा कि इस बार सरकार ने बहुत अच्छा इंतजाम किया है।
संजीदा जैन ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मैं बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन को 1990-91 से आ रहा हूं। यह मेरी 31वीं यात्रा है। मेरे साथ यह रामकली (बंदरिया) है। यह इसकी दूसरी यात्रा है। सुरक्षा का बहुत ही अच्छा इंतजाम किया गया है। किसी भी तरह की कोई कमी नजर नहीं आ रही है। हम यही चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग यहां आए और सभी भक्तों को भोलेनाथ दर्शन दें।"
ऑपरेशन सिंदूर पर संजीदा जैन ने कहा कि इसकी धमक पूरे विश्व में दिख रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने जो किया है, वैसा किसी ने भी नहीं किया है।
अमरनाथ यात्रा 2025, 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी। अमरनाथ यात्रा को बाबा बर्फानी की यात्रा भी कहा जाता है। हिंदुओं के लिए यह महत्वपूर्ण तीर्थयात्रा है। पहलगाम आतंकी हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद हो रही इस यात्रा के लिए सरकार ने विशेष व्यवस्था की है।
यात्रा के दो मार्ग हैं। पहलगाम मार्ग और बालटाल मार्ग। पहलगाम मार्ग 48 किलोमीटर लंबा है और आसान है जबकि बालटाल मार्ग 14 किलोमीटर लंबा है, लेकिन कठिन है। यात्रा मार्ग पर 35 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। कुल 74 हजार सीसीटीवी कैमरे और फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 July 2025 12:28 AM IST