राष्ट्रीय: वीर सावरकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का मामला राहुल गांधी के खिलाफ पुणे कोर्ट में हुई सुनवाई

वीर सावरकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का मामला  राहुल गांधी के खिलाफ पुणे कोर्ट में हुई सुनवाई
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक बयान को अपने दादा की मानहानि बताते हुए वीर सावरकर के पोते सात्यकी सावरकर ने कांग्रेस सांसद के खिलाफ याचिका दायर की है। इस मामले में शुक्रवार को महाराष्ट्र के पुणे की एक स्थानीय अदालत में सुनवाई हुई। अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी।

पुणे, 11 जुलाई (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक बयान को अपने दादा की मानहानि बताते हुए वीर सावरकर के पोते सात्यकी सावरकर ने कांग्रेस सांसद के खिलाफ याचिका दायर की है। इस मामले में शुक्रवार को महाराष्ट्र के पुणे की एक स्थानीय अदालत में सुनवाई हुई। अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी।

राहुल गांधी ने साल 2023 में लंदन के एक कार्यक्रम में वीर सावरकर को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वीर सावरकर ने अपनी एक किताब में लिखा है कि उन्होंने एक दिन अपने पांच-छह मित्रों के साथ एक मुसलमान को पीटा और उस दिन उन्हें बहुत खुशी हुई। इस मामले को वीर सावरकर के पोते सात्यकी सावरकर ने गंभीरता से लेते हुए पुणे कोर्ट में याचिका दायर की थी।

इस मामले पर शुक्रवार को पुणे में सुनवाई हुई। शिकायतकर्ता सात्यकि सावरकर के वकील संग्राम कोल्हटकर ने बताया कि वीर सावरकर ने अपनी किसी भी किताब में ऐसा कुछ नहीं लिखा है। इसलिए, राहुल गांधी का यह बयान वीर सावरकर की मानहानि है। मुकदमा पुणे के एमपी-एमएलए कोर्ट में दायर किया गया है।

एडवोकेट कोल्हटकर ने बताया कि राहुल गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश हो चुके हैं, उनकी ओर से जमानत हो चुकी है, और उनके वकील उनकी तरफ से अदालत में कार्यवाही देख रहे हैं।

राहुल गांधी के वकील ने कहा कि जनवरी 2025 में राहुल गांधी की इस मामले में जमानत हुई। आज मैंने राहुल गांधी की तरफ से कोर्ट में एक आवेदन दिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार याचिका के लिए आरोपी को कोर्ट में आने की जरूरत नहीं है। अगली तारीख 29 जुलाई मिली है। इसके बाद से इस मामले पर सुनवाई शुरू होगी।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी शिकायतकर्ताओं द्वारा दायर याचिका के मुताबिक राहुल गांधी ने 2023 में लंदन में विनायक दामोदर सावरकर के बारे में कुछ कहा था। इसे सावरकर के पोते ने मानहानि मानते हुए राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर की है।

राहुल गांधी के वकील ने कहा कि जब सुनवाई शुरू होगी तो हम मामले से जुड़ी सारी जानकारी कोर्ट में देंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 July 2025 10:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story