राष्ट्रीय: नोएडा दुष्कर्म और धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे आरोपी गिरफ्तार, कई राज्यों में दर्ज हैं मुकदमे

नोएडा दुष्कर्म और धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे आरोपी गिरफ्तार, कई राज्यों में दर्ज हैं मुकदमे
नोएडा पुलिस ने दुष्कर्म, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

नोएडा, 12 जुलाई (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने दुष्कर्म, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने एक लड़की को नौकरी दिलाने के नाम पर नशीला पदार्थ पिलाकर उसके बेहोश हो जाने पर उसके साथ दुष्कर्म किया था और फिर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इस आरोपी पर नोएडा, दिल्ली और हैदराबाद में आईटी एक्ट, धोखाधड़ी और दुष्कर्म का मामला दर्ज है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर-113 पुलिस ने दुष्कर्म, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत वांछित चल रहे आरोपी अंकित अरोरा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास से दबोचा। आरोपी पर नोएडा, दिल्ली और हैदराबाद सहित कई स्थानों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में 15 मई को पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पीड़िता ने बताया कि आरोपी अंकित ने उसे नौकरी में प्रमोशन दिलाने का झांसा दिया और एक मीटिंग के दौरान कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।

इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के बेहोश हो जाने पर उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो जान से मार देगा।

पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि आरोपी का नाम अंकित अरोरा, निवासी शिव दरबार अपार्टमेंट, थाना गोविंद नगर, जनपद कानपुर है। उसकी उम्र 37 वर्ष है। जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस द्वारा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 July 2025 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story