राष्ट्रीय: रोजगार मेले के जरिए युवाओं को मिला बड़ा अवसर केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल

पुणे, 12 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 16वें रोजगार मेले का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इस दौरान देशभर में 47 विभिन्न स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसी क्रम में पुणे में करीब 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल मौजूद रहे।
रोजगार मेले के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि इन मेलों का उद्देश्य देश की सेवा के लिए युवाओं को आगे लाना और उन्हें शासन व्यवस्था का सक्रिय हिस्सा बनाना है। रोजगार मेले के जरिए युवाओं को मिला बड़ा अवसर मिला है।
पुणे में आयोजित रोजगार मेले के दौरान मुरलीधर मोहोल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के प्रयासों से पिछले 3-4 वर्षों में देशभर में 15 बड़े रोजगार मेले आयोजित किए गए हैं। पुणे में 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इन मेलों का उद्देश्य देश की सेवा के लिए युवाओं को आगे लाना और उन्हें शासन व्यवस्था का सक्रिय हिस्सा बनाना है।
मोहोल ने बताया कि अब तक लाखों युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। सिर्फ शनिवार के मेले में ही 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इससे मोदी सरकार की देश के युवाओं के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई देती है।
इसके साथ हीं चेन्नई के पेरम्बूर स्थित आईसीएफ परिसर में 16वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जहां केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन ने रेलवे, वित्त, डाक और राजस्व विभागों में विभिन्न पदों के लिए युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।
बता दें कि देशभर के 47 विभिन्न स्थानों पर शनिवार को 16वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 51 हजार से अधिक युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
देश भर से चुने गए नवनियुक्त कर्मियों को रेलवे के विभिन्न विभागों जैसे संकेत एवं दूरसंचार, इंजीनियरिंग, यांत्रिक, बिजली, कैरिज वर्कशॉप, लोको वर्कशॉप, इलेक्ट्रिक वर्कशॉप आदि में तकनीशियन के पद सहित भारत सरकार के अन्य विभागों में विभिन्न पदों से जुड़े नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 July 2025 9:26 PM IST