अपराध: ताऊ विजय का बड़ा खुलासा- मॉडल बनना चाहती थी राधिका, एड फिल्म के आ रहे थे ऑफर

ताऊ विजय का बड़ा खुलासा- मॉडल बनना चाहती थी राधिका, एड फिल्म के आ रहे थे ऑफर
हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपी पिता दीपक के बड़े भाई और राधिका यादव के ताऊ विजय ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि राधिका मॉडल बनना चाहती थी और उसे एड फिल्म के लिए ऑफर भी आ रहे थे।

गुरुग्राम, 12 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपी पिता दीपक के बड़े भाई और राधिका यादव के ताऊ विजय ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि राधिका मॉडल बनना चाहती थी और उसे एड फिल्म के लिए ऑफर भी आ रहे थे।

दीपक के भाई विजय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राधिका की हत्या के बाद जब वह उसके घर पहुंचा तो दीपक ने कहा कि भाई, मैंने कन्यावध कर दिया, मुझे फांसी होनी चाहिए।

हालांकि, दीपक ने राधिका की हत्या का कारण नहीं बताया। उन्होंने कहा कि जिस टेनिस अकादमी को बंद करने की बात चल रही है, वह गलत है। जब अकादमी थी ही नहीं तो बंद किसे कराते? राधिका एक अच्छी खिलाड़ी थी और वह कोचिंग देने के लिए जाती थी। दीपक अपनी बेटी से बहुत प्यार करता था, लेकिन आखिर ऐसी क्या स्थिति बनी कि उसे अपनी ही बेटी की हत्या करनी पड़ी।

विजय ने कहा कि दीपक ने टेनिस में अपनी बेटी को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत की। दीपक कहता था कि जब राधिका का नाम रोशन होगा तो ही उनका नाम रोशन होगा। वह बेटी को खिलाड़ी बनाने में करीब तीन करोड़ रुपए खर्च कर चुका था। जब राधिका को गाड़ी चलानी नहीं आती थी तब दीपक उसे गाड़ी में लेकर जाता था। राधिका गाड़ी चलाना सीख गई तो वह मां के साथ जाती थी।

राधिका के ताऊ ने कहा कि राधिका की मौत के बाद उसे रील्स के बारे में पता लगा, लेकिन यह रील्स दो साल पहले माता-पिता की सहमति पर बनाई गई थी। राधिका मॉडल भी बनना चाहती थी, लेकिन दीपक कहता था कि पहले टेनिस में अपना करियर बना लो और बाद में मॉडल भी बन जाना। हालांकि, राधिका को कुछ एड फिल्म के लिए ऑफर भी आए थे, लेकिन उसने मना कर दिया।

ताऊ विजय के बयान से राधिका हत्याकांड में नया मोड़ सामने आ रहा है। जहां एक तरफ पुलिस ने सभी के सामने कोचिंग अकादमी बंद करने की थ्योरी रखी है तो दूसरी तरफ परिजन इस थ्योरी को नकारते नजर आ रहे हैं। हत्या के पीछे असली कारण क्या है? यह जांच का विषय है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 July 2025 10:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story