राजनीति: कांग्रेस ने सनातन धर्म को नष्ट करने का किया काम जोराराम कुमावत

कांग्रेस ने सनातन धर्म को नष्ट करने का किया काम  जोराराम कुमावत
राजस्थान सरकार के मंत्री जोराराम कुमावत ने जोधपुर प्रवास के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर को तोड़े जाने के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सनातन संस्कृति को बढ़ाने के लिए काम करती है।

जोधपुर, 12 जुलाई (आईएएनएस)। राजस्थान सरकार के मंत्री जोराराम कुमावत ने जोधपुर प्रवास के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर को तोड़े जाने के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सनातन संस्कृति को बढ़ाने के लिए काम करती है।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने आज तक मंदिर तोड़ने की कार्रवाई कभी नहीं की। भाजपा मंदिर बनाने का काम करती है। अयोध्या में राम मंदिर बनाया गया। 500 सालों के इंतजार के बाद अयोध्या में मंदिर बना। हमारी सरकार ने पूरे देश में तमाम मंदिरों को बनवाने का काम किया है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, सोमनाथ, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर या काशी विश्वनाथ हो, सभी बड़े-बड़े धाम विकसित करने का काम भाजपा सरकार ने किया है।

उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान के बजट में सीएम भजनलाल शर्मा ने 400 से ज्यादा मंदिरों के विकास के लिए घोषणा की है। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो सनातन संस्कृति को मजबूत करने के लिए हमेशा काम करती है। कांग्रेस का इतिहास उठाकर देख लें तो पता चलेगा कि कई जगह मंदिरों का तोड़ने का काम कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सनातन संस्कृति को नष्ट करने का काम किया है। हमें जहां-जहां अवसर मिलेगा, हम सनातन संस्कृति को मजबूत करने के लिए काम करेंगे।

जैसलमेर में छतरियां तोड़ने के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम सनातनी लोग हैं और सनातनी लोग मानव के कल्याण की बात करते हैं। हम पत्थर को भी पूजते हैं और उसे भी भगवान मानते हैं। हम जीव-जंतु के कल्याण की बात करते हैं, इसलिए हम किसी को तोड़ने की नहीं सोचते सिर्फ जोड़ने की बात करते हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डेढ़ साल के कार्यकाल में बहुत सारी घोषणाएं की हैं। देवस्थान विभाग के जो पुजारी हैं, उन्हें 5,000 से बढ़कर अब 7,500 रुपए दिए जा रहे हैं। पूजा-पाठ के लिए विशेष व्यवस्थाओं के लिए बजट की घोषणा की गई है। सावन के महीने में भी पिछली बार की तरह शिव मंदिरों में अभिषेक करवाए जा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि गौशाला के इंस्पेक्शन के लिए कमेटी बनाई गई है। रिपोर्ट आने के बाद हमारा विभाग उन गौशालाओं का अनुदान जारी करता है। साल भर पहले जैसलमेर में शिकायत आई थी तो हमने जैसलमेर जिले का निरीक्षण करवाया। हमने कई गौशालाओं को ब्लैक लिस्ट करके उनके खिलाफ कार्रवाई की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 July 2025 11:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story