अपराध: उत्तर प्रदेश होटल में नहाते समय महिला की फोटो खींचने वाला कर्मी गिरफ्तार

मिर्जापुर, 12 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित विन्ध्याचल होटल में नहाते समय महिला की तस्वीर खींचने का मामला सामने आया है। महिला तीर्थयात्री ने फोटो खींचने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी होटल कर्मी को गिरफ्तार कर लिया।
इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। घटना में शामिल आरोपी होटल कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विन्ध्याचल धाम में लखनऊ की एक महिला अपने परिवार के साथ दर्शन करने के लिए आई थी। महिला बाथरूम में थी, उसी समय रोशनदान से होटल कर्मी मोबाइल से वीडियो और फोटो बनाने लगा।
महिला के हंगामा करने पर कोतवाली को सूचना दी गई। सीओ सिटी विवेक जावला ने बताया कि महिला की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लखनऊ से महिला विन्ध्याचल दर्शन करने आई थी। परिजनों के साथ उसने दो कमरे बुक कराए थे। जब वह बाथरूम में थी तो एक युवक खिड़की से फोटो लेता हुआ शीशे में नजर आया। इस पर उसने अपने साथ आए लोगों को इसकी जानकारी दी। होटल कर्मी को बुलाया गया, तो वह अपना मोबाइल नहीं दिखा रहा था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसके मोबाइल का कैमरा खराब है, इसलिए वह अपना मोबाइल साथ में नहीं लाया था।
सपा और कांग्रेस ने इस घटना को लेकर पोस्ट किया। सदर विधायक रत्नाकर मिश्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह घटना घृणित और निंदनीय है और आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। यह भाजपा है, जो गलती करने वाले को सजा देती है। सपा अपना देखे, जिसका रिकॉर्ड खराब है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 July 2025 12:00 AM IST