राष्ट्रीय: हिमाचल प्रदेश पेंशन न मिलने पर पथ परिवहन पेंशनर्स का फूटा गुस्सा, आंदोलन की चेतावनी

चंबा, 13 जुलाई (आईएएनएस)। पथ परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन चंबा इकाई की मासिक बैठक शनिवार को विश्रामगृह लोक निर्माण विभाग में संपन्न हुई। बैठक में पेंशनर्स ने सरकार के प्रति गहरा रोष जताते हुए भुगतान नहीं होने की स्थिति में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।
पेंशनर्स ने कहा कि बार-बार मांगों के बावजूद भी समय पर पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा है, जिससे बुजुर्ग पेंशनर्स आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं।
संगठन ने स्पष्ट कहा कि पेंशन का भुगतान हर माह की पहली तारीख को सुनिश्चित किया जाना चाहिए, लेकिन महीनों बीतने के बाद भी पेंशन नहीं मिल रही है। इसके साथ ही अप्रैल 2024 से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अब तक कोई भी वित्तीय लाभ नहीं दिया गया है, जिससे उनके परिवारों के भरण-पोषण में भारी दिक्कतें आ रही हैं।
बैठक में यह भी सामने आया कि लगभग ढाई वर्षों से मेडिकल बिलों का भुगतान लंबित है। इससे पेंशनर्स को इलाज कराने में परेशानी हो रही है। संगठन ने सरकार से मांग की है कि चिकित्सा बिलों का निपटारा तत्काल किया जाए। इसके अतिरिक्त वर्ष 2016 में संशोधित वेतनमान के अंतर्गत अन्य विभागों को एरियर दिए जा चुके हैं, परंतु निगम के कर्मचारियों और पेंशनर्स को अब तक एरियर नहीं मिला है। यह भी संगठन की प्रमुख मांगों में शामिल है।
बैठक में तकनीकी कर्मचारियों की कमी और निगम की बसों के बार-बार खराब होने पर चिंता जताई गई। संगठन ने मांग की है कि कर्मशालाओं में उच्च गुणवत्ता के कल-पुर्जों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और तकनीकी कर्मचारियों की शीघ्र भर्ती की जाए ताकि समय पर मरम्मत हो सके और यात्रियों को असुविधा न हो।
संगठन ने चेतावनी दी कि यदि इन सभी मांगों पर शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और प्रबंधन की होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 July 2025 12:14 AM IST