अन्य खेल: फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम में पहुंचे 'द ग्रेट खली'

फिट इंडिया  संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम में पहुंचे द ग्रेट खली
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के सहयोग से रविवार को 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मशहूर डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर 'द ग्रेट खली' भी पहुंचे। खली का मानना है कि इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं को फिट रहने का मोटिवेशन मिलता है।

नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के सहयोग से रविवार को 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मशहूर डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर 'द ग्रेट खली' भी पहुंचे। खली का मानना है कि इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं को फिट रहने का मोटिवेशन मिलता है।

दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 'द ग्रेट खली' के नाम से मशहूर दलीप सिंह राणा ने आईएएनएस से कहा, "यहां युवाओं को देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा। इस तरह की एक्टिविटी से हमारे युवाओं को मोटिवेशन मिलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी का सपना भारतीयों को फिट रखना है।"

पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन ने कहा, "लोग रविवार को सोने का दिन मानते हैं। वह इस दिन देर तक सोते हैं, लेकिन अगर आप सुबह जल्दी उठकर वॉक, जिम या फिर साइकिलिंग करेंगे, तो पूरे दिन ऊर्जा महसूस होती है। अगर रविवार के दिन सोते ही रहेंगे, तो आप थकान महसूस करेंगे।"

उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा, "मैं युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दूंगा। इससे न सिर्फ शरीर खराब होता है, बल्कि परिवार भी तबाह होता है। समाज का माहौल भी खराब होता है। अगर आपको नशा करना है, तो स्पोर्ट्स का नशा करो।"

गुरुग्राम में 10 जुलाई को टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उनके पिता ने कर दी। द ग्रेट खली ने इस तरह की घटना को बेहद दुखद बताया है। उनका कहना है कि इस तरह की घटना फिर से नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की बात करते हैं, लेकिन यह घटना बेहद अफसोसजनक है।

'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' के 31वें संस्करण को करीब 6 हजार स्थानों पर आयोजित किया गया, जिसमें 50 हजार लोगों ने हिस्सा लिया।

'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' के पिछले संस्करणों में सशस्त्र बलों से लेकर सफाई कर्मचारियों, डॉक्टर्स और डाकियों के समर्थन को सम्मान दिया गया। इस बार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के माध्यम से कॉर्पोरेट साझेदारी पर जोर दिया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 July 2025 8:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story