राष्ट्रीय: आपदा में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा मजबूती से दे रही सेवाएं अनुराग ठाकुर

आपदा में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा मजबूती से दे रही सेवाएं अनुराग ठाकुर
हिमाचल के मंडी जिले में आपदा की घड़ी में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा मजबूती से अपनी सेवाएं दे रही हैं, जिसका सैंकडों प्रभावित परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है। इस सेवा के साथ आपदा प्रभावितों को दवाइयां भी नि:शुल्क बांटी जा रही हैं। यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर ने मंडी के धर्मपुर में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लेने के दौरान कहीं।

मंडी, 13 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल के मंडी जिले में आपदा की घड़ी में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा मजबूती से अपनी सेवाएं दे रही हैं, जिसका सैंकडों प्रभावित परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है। इस सेवा के साथ आपदा प्रभावितों को दवाइयां भी नि:शुल्क बांटी जा रही हैं। यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर ने मंडी के धर्मपुर में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लेने के दौरान कहीं।

रविवार को सांसद अनुराग ठाकुर ने धर्मपुर की ग्राम सेड, भदराना, तनहेड़, धर्मपुर बाजार, वनाल, स्याठी व पाड़छु पुल में आपदाग्रस्त परिवारों से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों को सांसद निधि से भी मदद करने की बात कही। उन्होंने राहत व पुनर्वास कार्यों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

सांसद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आपदा की इस घड़ी में केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। मंडी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आई आपदा के बाद भाजपा की ओर से प्रभावितों को जरूरी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का जिक्र करते हुए कहा कि यह सेवा पिछले कई दिनों से सराज और धर्मपुर में लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। इसमें प्रतिदिन लगभग 400-450 की ओपीडी रहती है। राहत सामग्री में आपदा प्रभावित लोगों को लगभग 200 गद्दे और राशन दिए गए। इस दौरान लोगों को दैनिक जीवन में इस्‍तेमाल होने वाली सामग्री का वितरण किया गया।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का वह सोमवार को दौरा करने जा रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि स्‍कूली बच्‍चों के लिए बैग, पेंसिल और अन्‍य जरूरी सामान का वितरण सोमवार को किया जाना है। इसके अलावा घरों को ढकने के लिए तिरपाल का वितरण किया जाएगा। लोगों को जब जिस चीज की जरूरत पड़ी उसको समय पर दिया गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 July 2025 11:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story