राजनीति: 'दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी' बच्चों को स्किल्ड करने के लिए चला रही विशेष अभियान किरेन रिजिजू

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बच्चों को स्किल्ड करने के लिए चला रही विशेष अभियान  किरेन रिजिजू
केंद्रीय अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को केंद्र सरकार की तरफ से देश के युवाओं को ध्यान में रखकर चलाए जा रहे कई स्किल डेवलपमेंट से जुड़े प्रोग्रामों की तारीफ की। उन्होंने 'दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी' द्वारा सिख बच्चों को स्किल्ड करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान की जानकारी दी।

नई दिल्ली,16 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को केंद्र सरकार की तरफ से देश के युवाओं को ध्यान में रखकर चलाए जा रहे कई स्किल डेवलपमेंट से जुड़े प्रोग्रामों की तारीफ की। उन्होंने 'दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी' द्वारा सिख बच्चों को स्किल्ड करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान की जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "छात्र पढ़ाई करके आगे बढ़ता है, तो खुशी होती है। देश में युवाओं की संख्या बहुत है। आज 10वीं या बीए की पढ़ाई करने से कुछ नहीं होने वाला, इसलिए स्किल डेवलपमेंट करना बहुत जरूरी है। देश में इसके लिए कई प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जन विकास योजना में सिखों, मुसलमानों के लिए अलग-अलग कार्यक्रम चल रहे हैं, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इसमें बहुत अच्छा काम कर रही है। बच्चों के लिए एक महीने की ट्रेनिंग की शुरुआत की गई है, जिसमें वो काफी कुछ सीख रहे हैं। सरकार हर ट्रेनिंग लेने वाले बच्चों को 2,000 रुपए महीना देगी। ट्रेनिंग के बाद बच्चे कंपनियों के साथ मिलकर काम करेंगे। अगर बच्चे स्किल डेवलप कर लेंगे तो उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।"

उन्होंने कहा, "दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख युवाओं के लिए ऐसे विशेष अभियान चला रही है। अल्पसंख्यक मंत्रालय और सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बीच जो पार्टनरशिप है, उसके तहत बच्चों को ट्रेनिंग दी जा रही है। बच्चों ने एक महीने में बहुत कुछ सीख लिया है। आगे 5-6 महीने उनकी ट्रेनिंग और होगी, उसके बाद उनकी प्लेसमेंट होगी।"

इसके अलावा लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भारतीय विदेश नीति को लेकर किए जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा, "अभी संसद सत्र की शुरुआत होने वाली है। सदन में जो भी विषय आएगा, हम उसे सुनेंगे। मंगलवार को ही मेरी राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मीटिंग हुई। विपक्ष के सीनियर नेताओं से मीटिंग हो रही है। संसदीय कार्य मंत्री होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है कि सभी से तालमेल रहे। लेकिन मुद्दा यह है कि चर्चा से ही समस्याओं का समाधान हो सकता है, हंगामा करने से कुछ होने वाला नहीं है। विपक्ष के लोग विदेश नीति को लेकर प्रधानमंत्री की आलोचना करते रहे और देश को एकजुट करने की बजाय आप प्रधानमंत्री के खिलाफ ही बोलें, यह सही नहीं है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 July 2025 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story