राजनीति: पिछड़े वर्ग को राहुल गांधी के साथ खड़ा होना चाहिए भूपेश बघेल

रायपुर, 16 जुलाई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने कहा है कि देश के पिछड़े वर्ग को राहुल गांधी के साथ खड़ा होना चाहिए। वह पिछड़े वर्ग के हर मुद्दे को मजबूती से सरकार के सामने उठा रहे हैं।
बुधवार को बेंगलुरु से लौटते हुए स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर में भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग परिषद की पहली बैठक दिल्ली में हुई थी, दूसरी बैठक बेंगलुरु, कर्नाटक में आयोजित थी। 25 तारीख को दिल्ली में एक बड़ा अधिवेशन होगा। इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी शामिल होंगे।
बघेल ने कहा कि राहुल गांधी ने जाति जनगणना के मुद्दे को उठाया। इसके तहत प्रत्येक व्यक्ति की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक भागीदारी की समीक्षा होगी। केंद्र सरकार राहुल गांधी की मांग से बैकफुट पर आ गई और जातिगत जनगणना को तैयार हो गई है। इससे पिछड़े वर्ग को लाभ मिलेगा। यह मुद्दा हमारे नेता ने उठाया था, इसलिए पिछड़े वर्ग की जिम्मेदारी बनती है कि वह उनके साथ खड़े हों।
बघेल ने आगे कहा, "पाकिस्तान में बिरयानी खाने प्रधानमंत्री गए थे। जब ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत हुई तब विदेश मंत्री ने उन्हें सूचना दी। पाकिस्तान के साथ मिलीभगत उनकी है। हम पहलगाम हमले के बाद सरकार के साथ खड़े थे। हम आतंकवाद का विरोध करते हैं। लेकिन, सरकार आज तक यह नहीं बता पाई कि सीजफायर क्यों हुआ। ट्रंप ने सीजफायर कराने का दावा किया है, यह देश के लिए शर्मनाक है। प्रधानमंत्री अमेरिका के सामने झुक गए। जब इंदिरा गांधी पीएम थी, तो पाकिस्तान का दो टुकड़ा करके बांग्लादेश बना दिया था।"
कैबिनेट के 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' पर बघेल ने कहा, "सरकार ने फसल विविधीकरण को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। हम लोगों ने राजीव गांधी किसान सम्मान योजना लागू की थी। मौजूदा सरकार ने इसे बंद कर दिया है। किसान को अब धान की फसल पर ही लाभ होगा तो वह दूसरी फसल क्यों लगाएगा। भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर है।"
कांग्रेस के कार्यकाल में आदिवासी बालक छात्रावास में सप्लाई को लेकर 1,500 करोड़ का घोटाला हुआ है। इस पर बघेल ने कहा कि सरकार सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 July 2025 11:35 PM IST