राष्ट्रीय: झारखंड जामताड़ा के लोग सीखेंगे साइबर सुरक्षा के गुर, तकनीकी रूप से होंगे दक्ष

झारखंड जामताड़ा के लोग सीखेंगे साइबर सुरक्षा के गुर, तकनीकी रूप से होंगे दक्ष
झारखंड के जामताड़ा में साइबर अपराध को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रीय तकनीकी केंद्र जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। केंद्र सरकार पूरे देश में साइबर अपराध को लेकर बदनाम जामताड़ा में साइबर सुरक्षा और लोगों को इस अपराध से बाहर निकलने को लेकर प्रयासरत है।

जामताड़ा, 16 जुलाई (आईएएनएस)। झारखंड के जामताड़ा में साइबर अपराध को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रीय तकनीकी केंद्र जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। केंद्र सरकार पूरे देश में साइबर अपराध को लेकर बदनाम जामताड़ा में साइबर सुरक्षा और लोगों को इस अपराध से बाहर निकलने को लेकर प्रयासरत है।

पटना के नेशनल इनफॉर्मेटिक सेंटर से ट्रेनर जामताड़ा पहुंचकर जिले के 72 विद्यालयों के शिक्षकों को साइबर अपराध और तकनीकी पहलुओं से जुड़े मामले की जानकारी देकर उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष करेंगे।

समाहरणालय स्थित एसजीएसआई प्रशिक्षण भवन में बुधवार को साइबर सिक्योरिटी क्लब का उद्‌घाटन समारोह और दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपायुक्त रवि आनंद ने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर जामताड़ा के एसपी राजकुमार मेहता के अलावा जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में स्कूली छात्रों को साइबर अपराध से दूर रखने को लेकर चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक स्कूल में जाकर बच्चों को साइबर अपराध से जुड़े कानूनी पहलुओं सहित तकनीक की जानकारी देंगे, ताकि वे साइबर अपराध से बचे रहें। जामताड़ा जिले के पुलिस पदाधिकारियों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी।

जामताड़ा के पुलिस कप्तान राजकुमार मेहता ने कहा कि अब जामताड़ा साइबर क्राइम के नाम से नहीं, बल्कि साइबर सिक्योरिटी के नाम से जाना जाएगा। दो दिवसीय साइबर सिक्योरिटी मास्टर ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसके बाद ये सभी मास्टर ट्रेनर अन्य को प्रशिक्षित करने का काम करेंगे। जिले के कुल 72 विद्यालयों को चिह्नित कर वहां के प्रधानाध्यापक को साइबर सिक्योरिटी से संबंधित जानकारी दी जा रही है, जो यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यालय के बच्चों को जानकारी देंगे। इससे स्‍कूली बच्‍चे साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक होंगे और साइबर अपराध की होने वाली घटनाओं से बच सकेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 July 2025 11:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story