राजनीति: 'भाजपा के लिए काम कर रही एजेंसी', तहसीन पूनावाला का ईडी पर तंज

भाजपा के लिए काम कर रही एजेंसी, तहसीन पूनावाला का ईडी पर तंज
कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने शुक्रवार को केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि ईडी का नाम बदलकर 'बीडी' (बजरंग दल) कर देना चाहिए, क्योंकि उनके मुताबिक, ईडी और इसके अधिकारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए काम कर रहे हैं।

पुणे, 18 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने शुक्रवार को केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि ईडी का नाम बदलकर 'बीडी' (बजरंग दल) कर देना चाहिए, क्योंकि उनके मुताबिक, ईडी और इसके अधिकारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए काम कर रहे हैं।

तहसीन पूनावाला ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में दावा किया कि जब कोई नेता ईडी की जांच के दौरान भाजपा से जुड़ जाता है, तो उसे क्लीन चिट मिल जाती है, जैसा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के मामले में हुआ।

वहीं, रॉबर्ट वाड्रा का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उन पर कई गंभीर आरोप लगे, लेकिन तीनों अदालतों से उन्हें क्लीन चिट मिली। इसके बावजूद उन्हें परेशान किया जाना शर्मनाक है।

पूनावाला ने आतंकवाद के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि विश्व में कहीं भी आतंकी हमला होता है, तो उसमें पाकिस्तान का नाम जरूर सामने आता है। भारत एकमात्र ऐसा देश है, जो आतंकियों का खात्मा कर रहा है। यूरोप और अमेरिका में हुए आतंकी हमलों में भी पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया है। पाकिस्तान को अलग-थलग करते हुए भारत आतंकियों का खात्मा कर मानवता की रक्षा कर रहा है।

पूनावाला ने कांग्रेस नेता शशि थरूर और मिलिंद देवड़ा की भी प्रशंसा की, जिन्होंने अमेरिका को मजबूर किया कि वह टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) को आतंकी संगठन घोषित करे। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली थी और भारत का पक्ष रखने के लिए दोनों नेताओं का योगदान सराहनीय है। मेरी नजर में देश सर्वोपरि है।

बिहार की कानून व्यवस्था पर नीतीश कुमार और एनडीए सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 40 दिनों में बिहार में 80 हत्याओं की घटनाएं सामने आई हैं, जो राज्य में कानून व्यवस्था की विफलता को दर्शाती हैं। केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय की जांच में भी यह हकीकत सामने आई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यही स्थिति रही, तो आगामी चुनावों में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे और विपक्ष को सरकार बनाने का सुनहरा मौका मिलेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 July 2025 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story