अंतरराष्ट्रीय: चीन में बड़ी संख्या में यात्रियों ने ट्रेन के जरिए सफर किया

बीजिंग, 17 जुलाई (आईएएनएस)। इस साल की पहली छमाही में पूरे चीन में यात्रियों ने 2 अरब 24 करोड़ बार ट्रेन के जरिए सफर किया, जो पिछले साल की इसी अवधि से 6.7 प्रतिशत अधिक है। इतिहास में इसी अवधि के लिए यह एक नया रिकॉर्ड है।
इस साल की पहली छमाही में परिवहन क्षमता बढ़ाने के लिए कई नई लाइनें और स्टेशन इस्तेमाल में लाए गए। प्रतिदिन औसतन 11,183 यात्री ट्रेनें भेजी जाती हैं, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 7.5 प्रतिशत अधिक है।
पहली छमाही में सीमा पार यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में बड़ी बढ़ोत्तरी हुई। पूरे चीन में विदेशी यात्रियों ने 91 लाख 48 हजार बार ट्रेन के जरिए सफर किया, जो पिछले साल की इसी अवधि से 30.1 फीसदी ज्यादा है।
पहली छमाही में पूरे चीन में कुल 972 पर्यटक ट्रेनें भेजी गईं, जो वर्ष 2024 की इसी अवधि से 23.2 प्रतिशत ज्यादा हैं। इससे पर्यटन अर्थव्यवस्था और बुजुर्गों से जुड़ी अर्थव्यवस्था के विकास में मदद मिली।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 July 2025 6:15 PM IST