राष्ट्रीय: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। आईएमडी ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बारिश के मद्देनजर, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूरी दिल्ली में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी के अनुसार, अगले दो दिनों तक दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। कई जगहों पर गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश भी हो सकती है।
सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई बारिश की वजह से सड़कों पर पानी जमा होने से कुछ जगहों पर हल्का ट्रैफिक जाम देखा गया। दिल्ली के राष्ट्रपति भवन के गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब के पास झमाझम बारिश हुई है। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में भी बारिश शुरू हो गई। दिल्ली का अधिकतम तापमान 32.63° सेल्सियस और न्यूनतम 27.48°सेल्सियस रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक यह बारिश पश्चिमी राजस्थान और पड़ोसी पाकिस्तान के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के दबाव और जम्मू से बंगाल की खाड़ी तक फैली सक्रिय मॉनसून ट्रफ के कारण हो रही है। इन कारणों से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का मौसम बना रहेगा। अनुमान है कि 26 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।
ऐसे में अब दिल्ली में आई बारिश ने लोगों को बढ़ती गर्मी से थोड़ी राहत दिलाई है, लेकिन कुछ निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखी गई। कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और मॉडल टाउन जैसे क्षेत्रों में सड़कों पर पानी जमा होने से ट्रैफिक की गति धीमी रही। दिल्ली नगर निगम और प्रशासन ने जलभराव से निपटने के लिए पहले से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
ऑरेंज अलर्ट का अर्थ होता है कि मौसम खराब हो चुका है। तो ऐसे में अब आपको सिर्फ नजर बनाकर नहीं रखनी है, बल्कि बाहर जाने से भी बचना चाहिए। इसका अर्थ है कि स्थिति सामान्य नहीं है, मौसम गंभीर हो सकता है। ऑरेंज अलर्ट भारी बारिश, बर्फबारी, तूफान या लू जैसी परिस्थितियों के लिए जारी किया जाता है। भारी बारिश को लेकर जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट का आमतौर पर मतलब है कि 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है, जिससे सड़कों, नालों और निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 July 2025 11:24 AM IST