राजनीति: दुर्गापुर में पीएम मोदी की रैली को लेकर उत्साहित दिखीं महिलाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह प्रदेश के लोगों को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे।

दुर्गापुर, 17 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह प्रदेश के लोगों को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे।

पीएम मोदी बंगाल के दुर्गापुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

एक महिला ने बताया कि हमें बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं। हमें उनसे काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि यहां महिलाओं की स्थिति बहुत खराब है और हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से अपनी बात रखेंगे। प्रदेश में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे में अब उनसे ही उम्मीद है कि वह हमारी सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाएंगे।

पुष्पा प्रसाद ने बताया कि पीएम मोदी से बहुत आशा है। वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। 18 जुलाई को होने वाली उनकी रैली में हिस्सा लेने के लिए हम सभी उत्साहित हैं।

प्रधानमंत्री दुर्गापुर से कोलकाता तक (132 किमी) की नेचुरल गैस पाइपलाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जो प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा (पीएमयूजी) परियोजना के तहत जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा पाइपलाइन का हिस्सा है।

वह दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन और दामोदर घाटी निगम के रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन की 1,457 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली रेट्रोफिटिंग प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली-फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

रेलवे बुनियादी ढांचे को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री पुरुलिया में 390 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पुरुलिया-कोटशिला रेललाइन (36 किलोमीटर) के दोहरीकरण कार्य को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री पश्चिम बर्धमान जिले के तोपसी और पंडाबेश्वर में सेतु भारतम कार्यक्रम के तहत निर्मित 380 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले दो सड़क ऊपरी पुलों (आरओबी) का उद्घाटन करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 July 2025 10:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story