राजनीति: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विजन डॉक्यूमेंट किया जारी

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विजन डॉक्यूमेंट किया जारी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और वित्त मंत्री ओपी चौधरी की उपस्थिति में राज्य के विकास का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया गया।

रायपुर, 17 जुलाई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और वित्त मंत्री ओपी चौधरी की उपस्थिति में राज्य के विकास का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन है। छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047 का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, राज्य के सभी मंत्रियों और सांसदों, विधायकों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर मैं राज्य के निवासियों को बधाई और शुभकामना देता हूं।"

उन्होंने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट वित्त मंत्री के मार्गदर्शन और नेतृत्व में राज्य नीति आयोग ने प्रदेश में अनेकों जगह बैठक करके, हर वर्ग से सलाह लेते हुए करीब 1 लाख लोगों से संपर्क कर इस विजन डॉक्यूमेंट को तैयार किया है। इसके लिए मैं वित्त मंत्री और राज्य नीति आयोग को बधाई देता हूं। हमने 2047 तक छत्तीसगढ़ को विकसित करने का विजन डॉक्यूमेंट पेश किया है। छत्तीसगढ़ में अपार संभावनाएं हैं।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि विकासशील छत्तीसगढ़ को 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए हमने विजन डॉक्यूमेंट जारी किया है। प्रधानमंत्री अमृत काल में देश को विकसित बनाने के लिए काम कर रहे हैं। उस विकास यात्रा में छत्तीसगढ़ सहभागी के रूप में कदम से कदम मिलाकर चले। इसी सोच के साथ हमने विजन डॉक्यूमेंट पेश किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 July 2025 11:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story