बॉलीवुड: सोहा अली खान ने बताया अपना मॉर्निंग रूटीन, हेल्दी रहने के लिए पीती हैं ये जूस

मुंबई, 18 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री सोहा अली खान अपनी फिटनेस अपडेट अक्सर सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। इसी के साथ ही उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने मॉर्निंग रूटिन की एक झलक दिखाई है, जिसमें वह कद्दू का जूस पीती नजर आ रही हैं।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए बताया कि वह अपने दिन की शुरुआत एक डिटॉक्सिफाइंग ड्रिंक से करती हैं, जो उन्हें पूरे दिन तरोताजा महसूस कराता है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह सफेद कद्दू का जूस पीती नजर आ रही हैं। 'रंग दे बसंती' की अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "सेल्फ लव बेहद जरूरी है! मैं पिछले तीन महीनों से हर सुबह खाली पेट सफेद कद्दू का जूस पीती आ रही हूं। यह जूस पेट के लिए बहुत फायदेमंद हैं। अभिनेत्री ने वीडियो के बैकग्राउंड में माइली साइरस का गाना 'फ्लावर्स' एड किया है।
गुरुवार को सोहा अली खान ने रसोई में खाना बनाते हुए तस्वीर साझा की थी। 'छोरी 2' फेम अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह लाइट पिंक कलर का सिंपल सूट पहनकर खाना बनाती नजर आ रही हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह क्या बना रही थीं। सोहा ने मजाकिया अंदाज में स्पष्ट किया कि रसोई में वह खुद थीं, न कि एआई द्वारा बनाई गई तस्वीर।
उन्होंने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, "हां, ये मैं ही हूं, जो खाना बना रही है, कोई एआई नहीं।"
'छोरी 2' के प्रचार के दौरान आईएएनएस के साथ खास बातचीत में सोहा अली खान ने बताया था कि उन्हें खाना बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा, "रसोई की जिम्मेदारी उनके पति कुणाल खेमू संभालते हैं।" सोहा ने मजाकिया अंदाज में यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें साझा की जाती हैं, उनमें वह अक्सर खाना बनाने का सिर्फ नाटक करती हैं।
अभिनेत्री ने मजाक करते हुए बताया कि उनसे ज्यादा तो उनकी बेटी इनाया रसोई में निपुण है। उन्होंने कहा, "हमारे परिवार में कुणाल रसोइया है। इनाया मुझसे ज्यादा अच्छा खाना बना सकती है। वह बहुत अच्छी रोटियां बनाती है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 July 2025 6:45 PM IST