राजनीति: ईडी को नहीं मिलता सबूत तो परिवार के सदस्यों को बनाते हैं निशाना शक्ति सिंह गोहिल

नई दिल्ली, 18 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तारी पर तीखा हमला बोला है।
शक्ति सिंह गोहिल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि जब ईडी को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलता, तो वे उनके परिवार के सदस्यों को निशाना बनाकर भावनात्मक ब्लैकमेलिंग की कोशिश करते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर वाकई कोई सबूत होता, तो क्या इतना समय लगता? यह कार्रवाई भाजपा की हताशा और विपक्ष को डराने की रणनीति का हिस्सा है।
शक्ति सिंह गोहिल ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी की चार्जशीट की आलोचना करने वाले पोस्ट का समर्थन करते हुए कहा कि एक वकील के रूप में वे जानते हैं कि चार्जशीट दाखिल करने का एक निश्चित समय होता है। इस तरह की कार्रवाई लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।
उन्होंने कहा, "11 साल बीत गए, फिर भी ईडी चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई। यह भाजपा सरकार का डर है, जो राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस की अडिग लड़ाई से उपजा है। कांग्रेस और हमारी पार्टी के नेता न डरे हैं और न डरेंगे। केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वो कामयाब नहीं होंगे।"
इसके साथ ही शक्ति सिंह गोहिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता पीएम मोदी के खोखले वादों को अच्छी तरह समझ चुकी है।
उन्होंने कहा कि मैं बिहार का प्रभारी रहा हूं। पीएम मोदी ने बिहार के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की थी, लेकिन एक भी पैसा नहीं मिला। वे कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं। बिहार की जनता इस बार भाजपा के झूठे वादों के झांसे में नहीं आएगी। जनता इन हथकंडों को समझ रही है और इसका आगामी विधानसभा चुनाव में जवाब देगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 July 2025 8:41 PM IST