राजनीति: राहुल गांधी को जनता का समर्थन नहीं, निराशा में चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं सुनील तटकरे

राहुल गांधी को जनता का समर्थन नहीं, निराशा में चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं  सुनील तटकरे
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के नेता सुनील तटकरे ने शुक्रवार को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उन आरोपों को खारिज किया, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाया। उन्होंने राहुल गांधी पर बच्चे जैसा बयान देने का आरोप लगाया।

मुंबई, 18 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के नेता सुनील तटकरे ने शुक्रवार को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उन आरोपों को खारिज किया, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाया। उन्होंने राहुल गांधी पर बच्चे जैसा बयान देने का आरोप लगाया।

एनसीपी नेता सुनील तटकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके महाराष्ट्र चुनाव में मतदाताओं की संख्या बढ़ने संबंधी राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, "यह चुनाव की प्रक्रिया रहती है, और चुनाव आयोग वोटर लिस्ट के लिए कई सारे कार्य करता है। चुनाव आयोग के बाद वोटर लिस्ट में नए मतदाताओं को जोड़ा जाता है। एक समय के बाद अपडेटेड वोटर लिस्ट को सार्वजनिक किया जाता है; अगर उस पर कोई आपत्ति या सुझाव हो तो उस पर सुनवाई होती है। फिर फाइनल लिस्ट मतगणना के हिसाब से प्रकाशित की जाती है। मेरे हिसाब से सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पहले से सजग रहना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में पांच बजे के बाद ज्यादा वोटिंग होने पर निशाना साधा। मैं पिछले 41 सालों से राजनीति में हूं। लोकसभा के चुनाव में मैं पोलिंग और काउंटिंग एजेंट के रूप में काम कर चुका हूं। मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता था। लोकसभा में 60 से 62 प्रतिशत तक वोटिंग होती है और विधानसभा में यह बढ़कर 68 से बढ़कर 70 प्रतिशत तक जाती है। वहीं, ग्राम पंचायत के चुनाव में तो 80 से 90 प्रतिशत तक वोटिंग होती है। मेरा कहना है कि राहुल गांधी को इस स्तर पर ज्यादा जानकारी नहीं है, जिसके कारण वह ऐसे आरोप लगा रहे हैं।"

तटकरे ने कहा, "लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को ज्यादा सीटें मिल गईं। 48 सीटों में से उन्हें कुछ ज्यादा सीटें मिल गईं, जिसके बाद महाविकास अघाड़ी की सभी पार्टियों को लग रहा था कि महाराष्ट्र में उनकी सत्ता आ गई है। उन्होंने चुनाव से पहले ही अपने मंत्री तैयार कर लिए थे। लेकिन विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र की जनता ने महायुति को समर्थन किया। इस कारण राहुल गांधी निराश हैं और चुनाव आयोग पर टिका-टिप्पणी करते हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 July 2025 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story