राजनीति: कुछ शरारती तत्व पंजाब के माहौल को खराब करना चाह रहे   वित्त मंत्री हरपाल चीमा

कुछ शरारती तत्व पंजाब के माहौल को खराब करना चाह रहे   वित्त मंत्री हरपाल चीमा
पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार संधवा और वित्त मंत्री हरपाल चीमा शनिवार को जालंधर के सूर्य एनक्लेव स्थित ट्रिनिटी चर्च ऑडिटोरियम में आयोजित एक धार्मिक आयोजन के लिए पहुंचे। उन्होंने चर्च में बिशप की जिम्मेदारी निभाने पर जोस सेबेस्टियन को बधाई दी।

जालंधर, 19 जुलाई (आईएएनएस)। पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार संधवा और वित्त मंत्री हरपाल चीमा शनिवार को जालंधर के सूर्य एनक्लेव स्थित ट्रिनिटी चर्च ऑडिटोरियम में आयोजित एक धार्मिक आयोजन के लिए पहुंचे। उन्होंने चर्च में बिशप की जिम्मेदारी निभाने पर जोस सेबेस्टियन को बधाई दी।

गोल्डन टेंपल में लगातार 8वीं बार ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी को लेकर चीमा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "श्री हरमंदिर साहिब को कोई व्यक्ति बुरी आंखों से नहीं देख सकता। गोल्डन टेंपल की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। कुछ शरारती तत्वों द्वारा पंजाब में माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है। पंजाब में कुछ समाज विरोधी तत्व भाईचारे को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सदियों से कई लोगों ने पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश की है और उनका पंजाब के लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।"

पूर्व मंत्री मजीठिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाने को लेकर उन्होंने कहा, "विजिलेंस द्वारा इन्वेस्टिगेशन की जा रही है। सरकार को उम्मीद है जल्द चार्जशीट दायर की जाएगी।"

कांग्रेस के विधायक बावा हैनरी द्वारा विधानसभा में अपशब्द कहे जाने वाले मामले को लेकर वित्त मंत्री ने कहा, "विधानसभा में एलओपी के नेता ने माफी मांग ली थी। उन्होंने कहा कि हमें लोग फॉलो करते हैं, ऐसे में हमें गलत शब्दावली का प्रयोग नहीं करना चाहिए।"

पंजाब भाजपा के प्रधान अश्वनी शर्मा के पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की खराब स्थिति वाले बयान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "देश जानता है कि देश में गैंगस्टरों को भाजपा अपने राज्यों में लेकर जा रही है और वहां पर उन्हें प्रोटेक्ट कर रही है। वह दूसरे राज्यों में अशांति फैलाने के लिए यह सब कर रही है।"

वहीं, स्पीकर कुलतार संधवा ने विधानसभा में लाए गए बेअदबी के बिल पर विपक्षी विधायकों के रुख पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "श्री गुरु ग्रंथ साहिब सबको बराबर का मान सम्मान देते हैं। जब श्री गुरु ग्रंथ साहिब को माथा टेका जाता है तब गुरु रविदास जी को भी माथा टेका जाता है, उस दौरान रामानंद जी, नामदेव जी और भगत कबीर दास जी को भी माथा टेका जा सकता है। ऐसी बातें पंजाब में नहीं चलेगी, वह कहीं और चला सकते हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 July 2025 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story