बॉलीवुड: संगीता बिजलानी के फार्म हाउस में बड़ी 'चोरी', खिड़कियों पर लिखे मैसेज देख पुलिस हुई दंग

संगीता बिजलानी के फार्म हाउस में बड़ी चोरी, खिड़कियों पर लिखे मैसेज देख पुलिस हुई दंग
बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी के लोनावाला स्थित फार्म हाउस में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह मामला मशहूर हस्ती से जुड़ा है, इसलिए जांच के लिए पुलिस की चार टीम को गठित किया गया है।

मुंबई, 19 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी के लोनावाला स्थित फार्म हाउस में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह मामला मशहूर हस्ती से जुड़ा है, इसलिए जांच के लिए पुलिस की चार टीम को गठित किया गया है।

इस मामले की जांच के सिलसिले में शनिवार को पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। फार्म हाउस के अंदर की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी दंग रह गए।

घर के अंदर चारों ओर सामान फैला हुआ था, फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया गया था और टीवी सेट तोड़ा गया था। खिड़की के कांच पर चोरों ने अभिनेत्री के लिए आपत्तिजनक और अश्लील संदेश भी लिख छोड़े थे, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।

पुलिस के मुताबिक, चोरी की यह घटना 7 मार्च से 18 जुलाई के बीच हुई, जब फार्म हाउस खाली था। संगीता बिजलानी और उनके परिवार के सदस्य उस अवधि में फार्म हाउस पर नहीं थे। मामला तब उजागर हुआ जब 18 जुलाई की सुबह करीब 9.30 बजे संगीता बिजलानी अपने फार्म हाउस पर पहुंचीं और वहां के हालात को देखकर दंग रह गईं।

पुलिस ने बताया कि चोर फार्म हाउस के पीछे के रास्ते से अंदर दाखिल हुए। उन्होंने टीवी सेट और नकदी समेत करीब 50 हजार रुपए चोरी कर लिए। फार्म हाउस के मेन गेट और खिड़की की ग्रिल तोड़ दी गई थी, वहीं सीसीटीवी कैमरे भी क्षतिग्रस्त पाए गए।

लोनावाला ग्रामीण पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक दिनेश तायडे ने इस मामले पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया, ''तिकोना पेठ इलाके में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और संगीता बिजलानी का फार्म हाउस है। वे अक्सर वेकेशन में आते रहते हैं। मार्च महीने से लेकर उनका यहां आना नहीं हुआ था, लेकिन 18 जुलाई को जब वे और उनका स्टाफ यहां आए, तो देखा कि उनके फार्म हाउस में चोरी हुई है। इस बात की शिकायत उनके पीए ने की है। मामले में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत में बताया गया है कि अलमारी में रखे 50 हजार रुपए और एक टीवी चोरी हुए हैं।''

उन्होंने आगे कहा, "फॉरेंसिक टीम ने मुआयना किया है। इस दौरान उन्हें कुछ सुराग और संदिग्ध फिंगरप्रिंट्स भी मिले हैं। इस आधार पर जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 July 2025 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story