अंतरराष्ट्रीय: यूनिवर्सियाड में ओयांग यू और वांग वेइयिंग ने चीन के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता

बीजिंग, 19 जुलाई (आईएएनएस)। जर्मनी के राइन-रूहर में आयोजित 2025 फिसु ग्रीष्मकालीन विश्व विश्वविद्यालय खेल (यूनिवर्सियाड) के दूसरे दिन, चीनी खिलाड़ी ओयांग यू और वांग वेइयिंग ने महिलाओं की डबल 3-मीटर स्प्रिंगबोर्ड डाइविंग की चैंपियनशिप जीती।
उन्होंने 2025 यूनिवर्सियाड में चीनी प्रतिनिधिमंडल के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता।
चीनी प्रतिनिधिमंडल का पहला स्वर्ण पदक भी डाइविंग में ही आया। चीनी खिलाड़ी ह येनवेई और लू वेई ने महिलाओं की डबल 10-मीटर प्लेटफॉर्म डाइविंग प्रतियोगिता की चैंपियनशिप जीती।
वहीं, ओयांग यू और वांग वेइयिंग ने अपेक्षाकृत आसानी से जीत हासिल की। डाइविंग के पहले दौर के बाद जोड़ी जर्मन टीम के साथ बराबरी पर रही और फिर डाइविंग के पांचों दौर पूरे होने तक ओयांग यू और वांग वेइयिंग की जोड़ी ने कुल 294.90 अंक हासिल किए, जो दूसरे स्थान पर रहने वाली अमेरिकी टीम से लगभग 29 अंक आगे हैं। जर्मन टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।
अब तक, चीनी टीम ने डाइविंग प्रतियोगिताओं में दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीते हैं। 2025 यूनिवर्सियाड की डाइविंग प्रतियोगिताएं 23 जुलाई तक चलेंगी। चीनी प्रतिनिधिमंडल के कुल 13 खिलाड़ी डाइविंग प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 July 2025 8:59 PM IST