राजनीति: आगामी मानसून सत्र महत्वपूर्ण, चुने हुए जनप्रतिनिधियों से जनता को काफी उम्मीदें बीएल वर्मा
नई दिल्ली, 19 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने आगामी मानसून सत्र को लेकर कहा कि प्रत्येक संसदीय सत्र देश और जनता के हित में अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि जनता को अपने चुने हुए प्रतिनिधियों, चाहे वे लोकसभा से हों या राज्यसभा से बहुत उम्मीदें होती हैं।
बीएल वर्मा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि सरकार सत्र के दौरान प्रभावी कार्य और देशहित में निर्णय लेने के लिए प्रतिबद्ध है। मैं विपक्ष से अपील करूंगा कि वे सदन को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करें और जनहित के मुद्दों पर स्वस्थ चर्चा को बढ़ावा दें। इस बार सत्र की कार्य अवधि काफी लंबी रखी गई है। मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि वे खुले मन से इस सत्र को समृद्ध बनाने में योगदान दें।
उन्होंने विपक्ष से नकारात्मक राजनीति छोड़कर रचनात्मक सहयोग की अपेक्षा जताई। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो चाहे कुछ भी कहें, मैं इतना कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि युद्धविराम पाकिस्तान की पहल के बाद ही हुआ। लोगों को अपने देश या अपने प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को केवल भारत और पाकिस्तान के लोगों ने ही नहीं, पूरी दुनिया ने देखा है।
उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग अपने देश और प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं करते, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
बीएल वर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी की बातों को उनकी पार्टी के नेता भी गंभीरता से नहीं लेते। वह आज अपने जीजा को याद कर रहे हैं, लेकिन देश के नागरिकों का हित सर्वोपरि है। भ्रष्टाचार करने वाला कोई भी व्यक्ति कानून से नहीं बच सकता, क्योंकि स्वतंत्र एजेंसियां अपना काम निष्पक्षता से करती हैं।"
वीएल वर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक स्तर पर बढ़ती साख की प्रशंसा की और कहा कि यह देश के लिए गौरव की बात है। हालांकि विपक्ष पीएम मोदी के अच्छे कार्यों की भी आलोचना करता रहता है। विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को देश की जनता नकार देगी।
आस्था के मुद्दे पर बोलते हुए बीएल वर्मा ने कहा कि सरकार सभी धर्मों और त्योहारों का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि दूसरे लोग के त्यौहार आते हैं तो हम उनके त्योहारों पर कोई भी टिप्पणी करने का काम नहीं करते हैं क्योंकि श्रद्धा का पूरा सम्मान है। जब सावन का महीना आता है और देश के श्रद्धालु कांवड़ के रूप में मां गंगा के जल को लेकर भोले बाबा पर चढ़ते हैं तो उनकी आस्था पर चोट पहुंचाने का अधिकार किसी को भी किसने दे रखा है। आस्था के खिलाफ बयानबाजी करने वालों के खिलाफ कानून अपना काम करेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 July 2025 9:10 PM IST