राजनीति: ओडिशा में बहन बेटियां असुरक्षित, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा खोखला सोफिया फिरदौस

पुरी, 19 जुलाई (आईएएनएस)। ओडिशा के पुरी में एक नाबालिग लड़की को जिंदा जलाने की दिल दहला देने वाली घटना के बाद कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पहले ऐसी ही एक घटना से लोग अभी उभरे भी नहीं थे कि यह नई घटना सामने आ गई है। इससे जनता में गहरा आक्रोश और असुरक्षा का माहौल है। 16 वर्षीय नाबालिग लड़की किताब लेकर अपने दोस्त के घर जा रही थी। इसी दौरान गांव के तीन बाइक सवारों ने उसे पहले बेहोश किया और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर आग के हवाले कर दिया। जब लड़की को होश आया, तो उसने खुद को जलता हुआ पाया। पीड़िता की स्थिति गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की रिपोर्ट से यह स्पष्ट होगा कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ या नहीं। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है।
सोफिया फिरदौस ने कहा कि सरकार का "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" का नारा खोखला साबित हो रहा है। ओडिशा में हर दिन महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
उन्होंने कहा, "यह घटना दिन के उजाले में हुई है। अगर 16 साल की बच्ची के साथ ऐसा हो सकता है, तो सोचिए राज्य में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं। लोग अब अपनी बहन-बेटियों को घर से बाहर भेजने से डर रहे हैं।"
कांग्रेस विधायक ने राज्य की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस जघन्य अपराध में शामिल किसी भी आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, जो शर्मनाक है। राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह विफल हो चुकी है। यह सरकार जनता की उम्मीदों और अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर रही है।
वहीं पीड़िता के मामा ने कहा कि हमने पुलिस से गुहार लगाई है कि हमें बच्ची से मुलाकात कराई जाए लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उनका कहना है कि हम आपको अंदर नहीं जाने देंगे। हमारी बच्ची अस्पताल के अंदर कैसी है, हम नहीं जानते। हमें बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
वहीं ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने कहा कि बालासोर के बाद पुरी के बलंगा में एक और चौंकाने वाली घटना हुई है, जहां एक नाबालिग लड़की को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है। लड़की का फिलहाल एम्स भुवनेश्वर में इलाज चल रहा है और डॉक्टर उसकी जान बचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। हम संबंधित विभागीय अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं और उसके स्वास्थ्य और इलाज पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 July 2025 10:05 PM IST