राजनीति: विपक्षी पार्टियों की मांग के बावजूद विशेष सत्र नहीं बुलाया गया एमए. बेबी

नई दिल्ली, 19 जुलाई (आईएएनएस)। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के महासचिव एमए. बेबी ने कहा है कि पहलगाम हमले के बाद विपक्षी पार्टियों ने सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी, लेकिन हमारी मांग को अनसुना कर दिया गया।
उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों की मांग के बावजूद संसद का विशेष सत्र नहीं बुलाया गया। कुछ बैठकें हुईं, जिसमें प्रधानमंत्री अनुपस्थित रहे। इस वजह से संबंधित प्रश्नों को पूछने का अधिकार विपक्षी पार्टियों को नहीं मिला।
रॉबर्ट वाड्रा पर हुई कार्रवाई पर उन्होंने कहा, "हमें ऐसे मुद्दों को अलग-अलग तरह से देखना होगा। क्या केंद्र सरकार सिर्फ विपक्षी लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, या कार्रवाई सभी पर हो रही है। भाजपा को अब 'वॉशिंग मशीन' के नाम से भी जाना जाता है, जो उनके साथ है, उन पर ईडी, आयकर, सीबीआई, कोई कार्रवाई नहीं करती। कुछ लोग कार्रवाई से बचने के लिए भाजपा में शामिल हो जाते हैं। वाड्रा विपक्षी पार्टी से संबंधित हैं, इस वजह से उनके साथ ऐसा हो रहा है। हालांकि, वास्तविक अपराध के लिए हो रही कार्रवाई उचित है।"
उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार संवैधानिक मूल्यों के हो रहे अवमूल्यन को लेकर सरकार पर हमलावर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने भी चुनाव आयोग के अधिकार को अधिक पारदर्शी बनाने की बात कही है। चुनाव आयुक्तों के चयन के समय विपक्ष के नेता का मत भी लिया जाना चाहिए। इन पदों पर होने वाली नियुक्तियों पर किसी भी तरह की आपत्ति को प्रधानमंत्री को बताने का अवसर विपक्ष को मिलना चाहिए।
बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है। कम्युनिस्ट पार्टी बिहार में कांग्रेस और राजद के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ती है। आगामी विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर महागठबंधन (विपक्षी दल) का फॉर्मूला क्या होगा? इस सवाल का जवाब देते हुए एमए. बेबी ने कहा कि मैं बिहार गया था। फिलहाल इस विषय पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 July 2025 11:08 PM IST