राजनीति: उपेंद्र कुशवाहा की सलाह पर जदयू नेता राजीव रंजन का बयान, 'आन-बान-शान हैं नीतीश कुमार'

उपेंद्र कुशवाहा की सलाह पर जदयू नेता राजीव रंजन का बयान, आन-बान-शान हैं नीतीश कुमार
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी गई सलाह ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है। उपेंद्र कुशवाहा की सलाह पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जदयू के करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए आन-बान-शान हैं और उन्होंने अपनी विचारधारा के साथ बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए मजबूत नींव रखी है।

पटना, 20 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी गई सलाह ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है। उपेंद्र कुशवाहा की सलाह पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जदयू के करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए आन-बान-शान हैं और उन्होंने अपनी विचारधारा के साथ बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए मजबूत नींव रखी है।

दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया।

उन्होंने पोस्ट में नीतीश कुमार को सलाह देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समय और परिस्थितियों को समझते हुए यह स्वीकार करना चाहिए कि अब सरकार और पार्टी दोनों का संचालन उनके लिए उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर देरी हुई तो पार्टी को अपूरणीय नुकसान हो सकता है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि जदयू के कई नेता यह बात नीतीश से कहने में असमर्थ हैं।

उपेंद्र कुशवाहा की सलाह पर बिहार के सियासी गलियारों में नीतीश कुमार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन ने रविवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और उन्होंने बिहार के विकास के लिए नई इबारत लिखी है और कार्यकर्ता उन्हें 2025-30 तक विकसित बिहार के सपने को साकार करने वाले नेता के रूप में देखते हैं।

उन्होंने नीतीश कुमार को कार्यकर्ताओं के लिए अभिभावक की तरह बताया, जिनका पार्टी में सम्मान और विश्वास अटल है।

कुशवाहा की सलाह को राजीव रंजन ने उनकी निजी राय करार देते हुए कहा कि जदयू एक सुगठित संगठन है, जो अपने फैसले स्वयं करने में सक्षम है।

कांग्रेस के रोजगार मेले में हुए हंगामे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की यह संस्कृति है। रोजगार मेले के नाम पर कांग्रेस युवाओं को गुमराह कर रही है। कांग्रेस से सवाल है कि इस देश में छह दशक तक उनकी सरकार थी और देश के अधिक से अधिक राज्यों में उनकी सरकार बनी। कांग्रेस पार्टी पहले बताए कि उसने रोजगार के लिए कौन से काम किए थे?

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 July 2025 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story