राजनीति: प्रधानमंत्री मोदी सदन में ऑपरेशन सिंदूर समेत बड़े मुद्दों पर करें चर्चा अरविंद सावंत

नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होने वाला है। इस सत्र को लेकर विपक्ष भी तैयार है और सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर जैसे कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री को सदन में चर्चा करनी चाहिए।
शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र सरकार ने सभी संसदीय दलों के नेताओं के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। विपक्ष के सभी दलों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर का मुद्दा उठाया। विपक्षी दलों का कहना है कि इस बारे में प्रधानमंत्री ही सदन में चर्चा करें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आए दिन भारत-पाकिस्तान में समझौते वाले बयान को भी प्रधानमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए। बिहार में चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए। महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या और भाषा विवाद पर भी चर्चा की गई। महाराष्ट्र और बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी संसदीय दलों के नेताओं ने चर्चा की।
वहीं शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि आपसी तालमेल में कमी की वजह से विधानसभा चुनाव में हम सही परिणाम नहीं ला पाए, समय पर टिकट बंटवारा नहीं हुआ। इस पर अरविंद सावंत ने कहा कि उद्धव ने बिल्कुल सही कहा है। लोकसभा में परिणाम हमारे अनुकूल था, लेकिन विधानसभा में वह उल्टा हो गया। टिकट बंटवारे में देरी हुई, प्रचार का मौका नहीं मिला।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान धांधली के आरोप पर अरविंद सावंत ने कहा कि राहुल गांधी की बात का उद्धव ठाकरे पूरा समर्थन करते हैं। राहुल गांधी ने जो भी आरोप लगाए हैं, उद्धव ने भी वही बातें उठाई थीं कि चुनाव आयोग एक कठपुतली आयोग है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 July 2025 7:37 PM IST