राजनीति: पंजाब की कमान भगवंत मान के हाथ में नहीं, जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है अनुराग ठाकुर

बठिंडा, 20 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर रविवार को बठिंडा के एम्स में इंस्टीट्यूशनल बॉडी की मीटिंग में शामिल हुए। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान पंजाब सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है।
इस दौरान उन्होंने बठिंडा एम्स में कई मरीजों से मुलाकात भी की। उन्होंने कहा कि शहर के बाहर से आए मरीजों के तीमारदारों को शहर में रहने के लिए बहुत अधिक पैसा खर्च करना पड़ता है। इन लोगों के लिए करीब 300 बेड बनाए जा रहे हैं। इसके बन जाने के बाद तीमारदारों को बड़ी सहूलियत हो जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक अच्छी रही। बठिंडा एम्स का कैंपस बढ़िया बनकर तैयार हुआ है।
अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान मान सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता आज अपने को ठगा सा महसूस कर रही है। पंजाब की सरकार तो पंजाबियों द्वारा बनाई गई सरकार है, लेकिन इसको चला कोई और रहा है। पंजाब के भले ही मुख्यमंत्री भगवंत मान है, लेकिन राज्य को चलाने वाले नेता वह हैं जिन्हें दिल्ली की जनता ने नकार दिया है। दिल्ली के वह तीनों नेता पंजाब में आकर रह रहे है। सारी कमान उनके हाथों में है पंजाब की कानून व्यवस्था पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को बाहर से आए हुए लोग चला रहे हैं, जिन लोगों को दिल्ली की जनता ने नकार दिया वह आज पंजाब सरकार के मेहमान हैं, जिन लोगों ने दिल्ली में भ्रष्टाचार और घोटाले किए, वह दिल्ली में नजर नहीं आते। आने वाले छह माह के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) में इस्तीफे होने शुरू हो जाएंगे। सब को लगता है कि यह पार्टी कहती कुछ है और करती कुछ है।
उन्होंने कहा कि भगवंत मान अभी भी पंजाब में बतौर मुख्यमंत्री निर्णय नहीं ले सकते। वह जनता का सामना नहीं कर सकते। जबकि वह कहते थे, 'मैं लोगों के बीच चलूंगा', लेकिन अब वह अपनी कार से बाहर भी कदम नहीं रखते हैं। उन्होंने दावा किया कि 2027 में भाजपा की एकतरफा जीत होगी, पंजाब में भाजपा का ग्राफ वोट बैंक कई गुना बढ़ा है।
लैंड पूलिंग मामले में उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में शराब घोटाला है, वैसे ही लैंड पूलिंग घोटाला है। उन्होंने दावा किया कि इस पॉलिसी के पीछे कोई और है।
लोकसभा के मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस सवाल उठा रही है कि प्रधानमंत्री 23 जुलाई से 26 जुलाई तक विदेश दौरे पर रहेंगे। उस पर बोलते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर देश की जिम्मेदारी है, इसलिए उन्हें जाना पड़ेगा और यह भी जल्द ही पता चल जाएगा कि वह क्यों जा रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 July 2025 7:46 PM IST