राजनीति: उद्धव ठाकरे का राजनीतिक करियर खत्म, रामदास कदम का तीखा हमला

मुंबई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर शिवसेना नेता रामदास कदम ने तीखा हमला बोला है। रामदास कदम ने उद्धव ठाकरे के हालिया इंटरव्यू और उनकी राजनीतिक रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि उद्धव का राजनीतिक करियर अब खत्म हो चुका है।
उद्धव ठाकरे की ओर से 'सामना' के कार्यकारी संपादक संजय राउत को इंटरव्यू दिए जाने को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "उद्धव ठाकरे का इंटरव्यू संजय राउत ले रहे हैं, यह तो वही बात हुई कि बिल्ली के सामने चूहे की गवाही। उद्धव ठाकरे चुनाव आयोग पर कुछ भी बयान दे देते हैं और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर मनमाने ढंग से हमला करते हैं, जो गलत है।"
रामदास कदम ने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे का राजनीतिक करियर खत्म हो चुका है। दिल्ली के होटल लीला में असल में क्या हुआ, इस बारे में सवाल पूछे जाने चाहिए, मुझे सब पता है और मैं बता सकता हूं। उद्धव ठाकरे चुनाव आयोग पर बेबुनियाद बयान दे रहे हैं।
राम कदम ने यह भी आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एकनाथ शिंदे को राजनीतिक रूप से खत्म कर दे और उनकी पार्टी को अपने साथ लेकर आए। उन्होंने कहा, "उद्धव ठाकरे की सारी रणनीति अब बेकार हो चुकी है। वे न तो अपनी पार्टी को एकजुट रख पाए और न ही जनता का भरोसा जीत पाए।"
वहीं, शिवसेना नेता शाइना एनसी ने उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने 'सामना' के कार्यकारी संपादक संजय राउत को दिए साक्षात्कार में यह स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने सत्ता के लिए बाला साहेब ठाकरे के विचारों और हिंदुत्व को त्याग दिया। वे अब चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं और दावा करते हैं कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हुई। क्या लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम सही थे?
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 July 2025 8:03 PM IST