राजनीति: मानसून सत्र में सीजफायर पर केंद्र सरकार की चुप्पी का कारण पूछेंगे वीरेंद्र सिंह

संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इस सत्र में विपक्षी पार्टियां कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की योजना बना रही हैं। उत्तर प्रदेश की चंदौली लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद वीरेंद्र सिंह ने मानसून सत्र में अपनी पार्टी का स्टैंड क्या रहने वाला है, इसे स्पष्ट किया है।

नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इस सत्र में विपक्षी पार्टियां कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की योजना बना रही हैं। उत्तर प्रदेश की चंदौली लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद वीरेंद्र सिंह ने मानसून सत्र में अपनी पार्टी का स्टैंड क्या रहने वाला है, इसे स्पष्ट किया है।

आईएएनएस से बात करते हुए वीरेंद्र सिंह ने कहा, "समाजवादी पार्टी का मुख्य मुद्दा शिक्षा है। सरकार साजिश के तहत गरीब बच्चों को शिक्षा से दूर कर रही है। यह पहली सरकार है, जो शिक्षालय बंद कर मदिरालय खोलने की व्यवस्था कर रही है। हम इसके विरोध में आवाज उठाएंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे।"

उन्होंने कहा कि हम सरकार से पूछेंगे कि पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादी अब तक क्यों नहीं पकड़े गए? अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर के दावे पर प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? पूरे देश में खाद और यूरिया की कमी है। भारत और अमेरिका के बीच कृषि उत्पादों से संबंधित सूचनाएं मीडिया के माध्यम से मिल रही हैं, उनमें कितनी सच्चाई है? ये सवाल भी हमारी प्राथमिकता में हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में हो रही मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सपा सांसद ने कहा कि सवाल जब चुनाव आयोग से पूछा जाता है, तो जवाब भारतीय जनता पार्टी के नेता देते हैं। इससे साबित होता है कि चुनाव आयोग और भाजपा में कोई अंतर नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सारे संसाधनों का उपयोग करते हुए देश के कमजोर वर्ग के वोट देने के संवैधानिक अधिकार को छीनने की कोशिश कर रही है। सरकार आधार कार्ड, राशन कार्ड सभी को अमान्य कर रही है। ऐसी स्थिति में सरकार को वह सर्टिफिकेट जारी करना चाहिए, जो किसी व्यक्ति को इस देश का नागरिक साबित करेगा। मतदाता सूची की जांच के नाम पर सरकार खिलवाड़ कर रही है। जिन लोगों का नाम काटा जा रहा है, उन्हें सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जा सकता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 July 2025 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story