राजनीति: महाराष्ट्र में हार के पीछे सीट बंटवारे को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं राशिद अल्वी

नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन की हार को लेकर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है।
राशिद अल्वी ने कहा कि यह गलतफहमी है कि हार का कारण सिर्फ सीटों का बंटवारा था। उन्होंने जोर देकर कहा कि उद्धव ठाकरे इस हकीकत को समझ नहीं पा रहे हैं कि उनकी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आंतरिक रूप से तोड़ दिया, जिसने उनकी हार में अहम भूमिका निभाई।
राशिद अल्वी ने उद्धव ठाकरे से स्पष्टता की मांग करते हुए कहा, "उद्धव ठाकरे को साफ-साफ बताना चाहिए कि वे चाहते क्या हैं? कांग्रेस पार्टी भाजपा-आरएसएस गठबंधन के खिलाफ है और महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनने से रोकना चाहती है ताकि राज्य को बचाया जा सके। अगर उद्धव ठाकरे, कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी करते हैं, तो उन्हें यह सोचना चाहिए कि वे किस रास्ते पर जा रहे हैं?"
उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में विपक्षी एकता की कमी ने भाजपा को मजबूत किया, जिसका खामियाजा गठबंधन को भुगतना पड़ा।
अल्वी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की आलोचना किए जाने पर भी अपनी राय रखी।
उन्होंने कहा, "हमारी आरएसएस के साथ एक बड़ी वैचारिक लड़ाई है। केरल में हमारी वामपंथी दलों के साथ चुनावी प्रतिस्पर्धा रही है, लेकिन आरएसएस की विचारधारा देश के लिए विनाशकारी है। ऐसी विचारधारा समाज में विभाजन पैदा करती है, नफरत फैलाती है और एक खास समुदाय को निशाना बनाती है, जो भी धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखते हैं, वे सभी स्वाभाविक रूप से आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ हैं।"
राशिद अल्वी ने आगे कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य भाजपा-आरएसएस के प्रभाव को कम करना है। उन्होंने उद्धव ठाकरे को सलाह दी कि वह गठबंधन की भावना को समझें और भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ें। महाराष्ट्र की जनता भाजपा की नीतियों से त्रस्त है और एक मजबूत विकल्प चाहती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 July 2025 8:51 PM IST