राजनीति: बिहार के विकास में एनडीए का बड़ा योगदान अनुराग ठाकुर

बिहार के विकास में एनडीए का बड़ा योगदान  अनुराग ठाकुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही के दिनों में बिहार का कई दौरा किया और बहुत सारी योजनाओं का उद्घाटन किया। इस पर मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिहार के विकास में एनडीए का बड़ा योगदान है।

नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही के दिनों में बिहार का कई दौरा किया और बहुत सारी योजनाओं का उद्घाटन किया। इस पर मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिहार के विकास में एनडीए का बड़ा योगदान है।

भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने मीडिया से कहा कि बिहार के विकास में एनडीए का बहुत बड़ा योगदान है। बिहार में पहले न तो सड़कें थी। शिक्षा के अलग-अलग मापदंडों में पीछे रहता था। प्रदेश में जंगलराज था। उन्‍होंने कहा कि अभी हाल ही में मेरा बिहार जाना हुआ था। मैंने देखा कि वहां पर गांव-गांव तक सड़क बन गई है। हाइवे का जाल बिछ गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि बिहार को देश के बड़े महानगर और शहरों जैसा बनाने पर काम करेंगे। पीएम ने कहा है कि बिहार को हम नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे।

बिहार में कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर विपक्ष के हमलावर होने पर उन्‍होंने कहा कि विपक्षी खुद भ्रष्‍टाचार के मामलों में घिरे हुए हैं। तेजस्‍वी यादव के पास कोई मुद्दा बचा नहीं है। इन लोगों की छवि जनता के बीच ईमानदार वाली नहीं रह गई है। घूम कर बात परिवार पर आती है। परिवार के कुछ लोग जेल में हैं या बेल पर बाहर आए हैं। प्रदेश में कुछ दिनों में अगर आपराधिक घटनाएं हुई हैं,तो अपराधियों को बहुत ही कम समय में पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है या एनकाउंटर में मार गिराया गया है। यह दिखाता है कि प्रदेश सरकार ने कितनी तत्परता के साथ अ‍पराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

मानसून सत्र शुरू होने के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि एनडीए ने पिछले 11 साल में सदन में विपक्ष या सत्ता पक्ष ने जिस विषय पर चर्चा की मांग की है, उस पर चर्चा की है। हम आगे भी चर्चा करने के लिए तैयार है। लेकिन विपक्ष विषयों पर चर्चा करने से बचने के लिए बहाने बनाता है। कई बार भ्रमित करने के लिए अफवाह फैलाना या सोशल मीडिया पर झूठी पोस्‍ट डालने जैसे काम किए गए हैं। जनता और देश से जुड़े हुए जितने भी मुद्दे होंगे, सरकार उन पर सदन में चर्चा के लिए तैयार है। देश में प्रमुख विषयों पर चर्चा के लिए ही सदन बना है। लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत ही डिबेट और डिस्कशन करना है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 July 2025 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story